BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोधपुर जेल से रिहा हुए सलमान ख़ान

सलमान ख़ान
सलमान ख़ान को इस मामले में पाँच साल की सज़ा मिली है
चिंकारा शिकार मामले में जोधपुर हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान जेल से रिहा हो गए हैं. वे शनिवार से जोधपुर जेल में थे.

सलमान ख़ान को पिछले सप्ताह जोधपुर के सत्र न्यायालय ने संरक्षित जाति के हिरण, चिंकारा के शिकार मामले में दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया था.

सलमान को मिली पाँच वर्ष की क़ैद की सज़ा के ख़िलाफ़ उनके वकीलों ने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील की थी जिसपर सुनवाई के बाद शुक्रवार को उनकी ज़मानत मंज़ूर कर दी गई है.

शुक्रवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सलमान ख़ान की ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई देर से शुरू हो सकी क्योंकि कई स्थानीय वकील शुक्रवार को हड़ताल पर थे और वे इस सुनवाई का विरोध कर रहे थे.

सुनवाई

वकीलों का कहना था कि स्थानीय अदालत में शुक्रवार को हड़ताल घोषित है. इस स्थिति में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकती है.

इसपर सलमान ख़ान के वकीलों ने बार एसोसिएशन में लिखित प्रार्थना की कि वे जोधपुर बार एसोसिएशन के अंतर्गत नहीं आते इसलिए उन्हें अदालत में जाने से न रोका जाए.

जोधपुर हाईकोर्ट के वकीलों की ओर से हर महीने के आख़िरी दिन प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर हड़ताल रहती है.

इसकी वजह है हाईकोर्ट की एक बेंच का जोधपुर से जयपुर भेजा जाना. वकील पिछले कई महीनों से इस प्रकार अपना विरोध व्यक्त करते आ रहे हैं.

सलमान के दो वकीलों में से एक दिल्ली से हैं और दूसरे मुंबई से. एक स्थानीय वकील इन लोगों की मदद कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान की ज़मानत पर सुनवाई टली
30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सलमान की ज़मानत पर सुनवाई टली
28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
और इंतज़ार करना पड़ेगा सलमान को
27 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सलमान ख़ान से मिलने पहुँचीं कटरीना
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सलमान गिरफ़्तार, जेल भेजे गए
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सलमान के लिए नई नहीं है जोधपुर जेल
25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सलमान ख़ान की सज़ा बरकरार
24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>