|
सलमान की ज़मानत पर सुनवाई टली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चिंकारा शिकार मामले में जोधपुर जेल में बंद अभिनेता सलमान खा़न की ज़मानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन न्यायाधीश ने इससे इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वह एक बार इसी मामले में पशुपालन विभाग की ओर से पैरवी कर चुके हैं इसलिए उनका इस सुनवाई में शामिल होना उचित नहीं होगा. समझा जा रहा है कि अब बृहस्पतिवार को कोई अन्य न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई करेंगे. इसके साथ ही तय हो जाएगा कि सलमान को कुछ और दिन जेल में बिताने पड़ेंगे या नहीं. निचली अदालत ने सलमान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी जिसे सत्र न्यायालय ने बरक़रार रखा था. सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने 25 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में ज़मानत और पुनर्निरीक्षण याचिकाएं पेश की थीं. अदालत ने इन पर सुनवाई के लिए 29 अगस्त का दिन निर्धारित किया था. जिला एवं सत्र न्यायालय ने सलमान को पांच साल की क़ैद और 25 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा के ख़िलाफ़ दायर अपील 24 अगस्त को खारिज कर दी थी. उसके बाद सलमान ख़ान को जोधपुर हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार कर केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. इसके बाद से जोधपुर की केंद्रीय कारागार की बैरक नंबर डेढ़ उनका नया ठिकाना है और पहचान है क़ैदी संख्या 343. यूँ तो जेल की बैरक संख्या एक ही सलमान का नया पता है. लेकिन जेल में कर्मचारी इसे बैरक नंबर डेढ़ कहते हैं क्योंकि इस बैरक में दूसरी बैरकों के मुक़ाबले कुछ अधिक जगह है. पिछली बार सलमान ख़ान इसी बैरक में तीन दिन गुज़ार चुके हैं. ग़ौरतलब है कि सलमान ख़ान 1998 में 'हम साथ-साथ हैं' फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के हिरण चिंकारा का शिकार करने के दोषी पाए गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें सलमान की कलाई पर बंधी राखी28 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान ख़ान की सज़ा बरकरार24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान मामले पर फ़ैसला 24 अगस्त को07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान को पाँच साल की जेल10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान नई मुसीबत में फंसे26 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जेल भेजने के फ़ैसले पर स्थगन आदेश10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सलमान को एक साल की जेल की सज़ा17 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||