|
सलमान ख़ान से मिलने पहुँचीं कटरीना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विलासी जीवन और चकाचौंध भरी ज़िंदगी के अभ्यस्त सलमान ख़ान के लिए यह नई पहचान और नया मुक़ाम है. जोधपुर के केंद्रीय कारागार की बैरक नंबर डेढ़ उनका नया ठिकाना है और पहचान है क़ैदी संख्या 343. इस नए नाम और पहचान के शख़्स सलमान से रविवार को जेल में जब उनके भाई अरबाज़ ख़ान, बहन अलवीरा और दोस्त कटरीना कैफ़ मिलने मिलीं तो माहौल बहुत भावुक हो उठा था. जेल प्रशासन के मुताबिक़ यह मुलाक़ात कोई 40 मिनट तक चली. जब अरबाज़, अलवीरा और कैफ़ जेल में सलमान से मिले तो सबके चेहरे उदास और भावशून्य थे. जेल नियमों के हिसाब से सज़ा भुगत रहे एक कैदी से 15 दिन में कोई भी व्यक्ति एक बार मिल सकता है. लेकिन प्रशासन चाहे तो इस नियम में ढील भी दे सकता है. जेल में सलमान से मिलकर लौटे इन परिजनों ने वहाँ खड़े पत्रकारों से कोई बात नहीं की. समझा जाता है कि ये तीनों लोग जेल में बंद सलमान ख़ान को सहारा और सांत्वना देने आए थे. बैरक नंबर डेढ़ यूँ तो जेल की बैरक संख्या एक ही सलमान का नया पता है. लेकिन जेल में कर्मचारी इसे बैरक नंबर डेढ़ कहते हैं क्योंकि इस बैरक में दूसरी बैरकों के मुक़ाबले कुछ अधिक जगह है.
पिछली बार सलमान ख़ान इसी बैरक में तीन दिन गुज़ार चुके हैं. एक जेल अधिकारी ने बताया, "हम उस बैरक को बैरक नंबर डेढ़ कहते हैं क्योंकि यह बाकी बैरकों से अलग है." इस बैरक में सलमान के साथ महेश नाम के क़ैदी बंद हैं जो पहले भी सलमान के साथ जेल में रह चुके हैं. जब दो पुराने परिचित मिले तो खूब बातें हुईं. महेश आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे हैं. जेल में बंद क़ैदी सलमान ख़ान की उपस्थिति से बहुत ख़ुश हैं. अरबाज़, अलवीरा और कटरीना कैफ़ वहाँ पहुँचे तो प्रशासन ने जेल अधीक्षक के पास वाले कमरे में मुलाक़ात की व्यवस्था की. जेल प्रशासन की मानें तो सलमान के साथ आम क़ैदी जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें वही भोजन दिया गया जो सामान्य तौर पर बंदी लोगों को परोसा जाता है. सलमान को साधारण कारावास मिला है इसलिए उन्हें जेल में काम करने से छूट मिली हुई है. सलमान ख़ान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बीबीसी को बताया कि सोमवार को उच्च न्यायालय खुलने पर याचिका पर सुनवाई की कोशिश की जाएगी. रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन बाद है. ऐसी उम्मीद कम है कि सलमान ख़ान रक्षाबंधन तक रिहा हो पाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें सलमान के मामले पर सुनवाई कल06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस शाहरुख़ ख़ान के ख़िलाफ़ मामला निरस्त23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस चिंकारा मामले पर फ़ैसला आज23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान की सज़ा बरकरार24 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान के लिए नई नहीं है जोधपुर जेल25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान गिरफ़्तार, जेल भेजे गए25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||