BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 जून, 2009 को 03:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब प्रोड्यूसर बन गए छोटे नवाब

सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ अब फ़िल्म प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं

सैफ़ अली ख़ान अब अभिनेता होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. उनकी प्रोड्यूस की हुई फ़िल्म ‘लव आजकल’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में मुंबई में इस फ़िल्म की एक प्रेस कॉफ़्रेंस हुई.

इसमें सैफ़ और इस फ़िल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भी शामिल हुए और मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. इस मौक़े पर फ़िल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली भी मौजूद थे.

प्रोड्यूसर बनने के सवाल पर सैफ़ अली ख़ान ने कहा कि मेरे लिए ये अच्छा अनुभव रहा है, मैं खुश हूँ कि मुझे अच्छे पार्टनर मिले हैं. प्रोड्यूसर बनना एक ज़िम्मेदारी का काम है लेकिन मेरे निर्देशक ने पहले ही कह दिया था कि मुझे सिर्फ़ कलाकार बने रहना है और अपने अभिनय पर ज़्यादा फो़कस करना है.

उधर जब निर्देशक इम्तियाज़ से यह पूछा गया कि उन्होंने करीना को इस फिल्म में क्यों नहीं लिया तो उनका जवाब था कि करीना इस रोल के लिए फिट नहीं बैठतीं थीं. अब देखने वाली बात ये होगी की सैफ़ की प्रोड्यूस की हुई ये फ़िल्म दर्शकों को कितनी भाती है..

******************************************************************

नाव में सवार

इस साल आइफ़ा पुरस्कार समारोह मकाऊ में हो रहा है.

मकाऊ में आइफ़ा समारोह स्थल सज चुका है. यहाँ आइफ़ा के 10 वर्ष पूरे होने का जश्‍न मनाने के लिए अलग-अलग देशों से मेहमान पहुंच गए हैं.

लेकिन यहां सबसे पहले पहुंचे हैं हिंदी सिनेमा के सितारे और उनमें भी सबसे पहले पहुंचे है अभिषेक बच्‍चन और ऐश्वर्य राय बच्‍चन.

ऐश्वर्य और अभिषे‍क बच्‍चन मुंबई से सीधे हांगकांग पहुंचे और हमें जो सुनने को मिला है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि वो एक बोट के ज़रिए मकाऊ पहुंचे. बॉलीवुड के तमाम नामचीन कलाकार,निर्देशक और तमाम अन्य लोग मकाऊ में जमा हो चुके हैं. अमिताभ बच्‍चन, जो कि आइफ़ा के ब्रॉन्ड ऐम्बैस्डर हैं, वो भी वहां पहुंच चुके हैं.

वैसे कहा जा रहा है कि इस बार के आइफ़ा समारोहों में बच्चन परिवार की ही धूम रहने वाली है क्योंकि इस बार जहां अभिषेक चार वर्गों में नामांकित हुए हैं वहीं ऐश्वर्या को भी कई वर्गों में नामांकन मिला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये दोनों कितने पुरस्कार जीत पाते हैं.

******************************************************************

'हम साथ-साथ हैं'

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के बीच रिश्तों की खटास की अफवाहें भले ही फैली हों लेकिन सच्चाई ये है कि वो दोनों एक दूसरे के साथ हैं और बेहद खुश हैं.

हाल ही में दोनों एक पांचसितारा होटल में एक फंक्शन में शामिल हुए. वहां दोनों पति-पत्नी ने शादी और इसके एहसास के बारे में बड़े मज़े से बात कीं. सुजैन रोशन का मानना है कि शादी एक खूबसूरत रिश्ता होता है और अगर शादी आपने किसी ऐसे इंसान से की हो जिसे आप बेहद चाहते हैं तो फिर क्या बात है.

उधर ऋतिक ने भी अपनी शादी को याद करते हुए कहा कि वो उनके लिए काफी यादगार लम्हा रहा है.

आपको तो पता ही होगा कि पिछले कुछ महीनों से ऋतिक अपनी साथी कलाकार और मैक्सिकन गर्ल बारबरा मोरी के साथ अपने रिश्तों के बारे में चर्चा में रहे हैं और इन दोनों के बारे में काफी अफवाहें भी सुनने को मिलीं.

ऋतिक की अगली फ़िल्म काइट्स है और इसमें वो बारबरा मोरी के साथ दिखाई देंगे. हाल ही में दोनों कान फ़िल्म महोत्सव में भी इसी फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक साथ नज़र आए थे. भई अब चाहे कोई कुछ भी कहे लेकिन लगता तो यही है कि ऋतिक की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है.

******************************************************************

बिज़नेस के गुर

सुनने में आया है कि छोटे पर्दे का कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘क्‍या आप पांचवी पास से तेज है’ के बाद शाहरूख ख़ान एक बार फिर सवाल-जवाब की दुनिया में कदम रख रहे हैं, लेकिन इस बार किसी चैनल के लिए नहीं बल्कि एक कॉलेज के लिए.

शाहरुख मैनेजमेंट की एक प्रतिष्ठित संस्था के लिए बतौर संचालक सवाल-जवाब करेंगे और प्रबंधन के छात्रों से पूछेंगे बिज़नेस के सवाल. कहा जा रहा है कि इस बिज़नेस स्‍कूल के साथ शाहरूख ने तीन साल का करार किया है.

शाहरूख का नया कदम है तो वाकई दिलचस्प लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या इसका हश्र भी पांचवी पास से तेज जैसा तो नहीं होगा.

******************************************************************

बधाइयाँ...

परफैक्शनिस्ट आमिर ख़ान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. सूत्रों की यदि मानें तो आमिर ख़ान की दूसरी पत्नी किरण राव गभर्वती हैं. हालांकि आमिर के हवाले से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

हाल ही में आमिर की पत्‍नी किरण को बुखार के कारण दक्षिण मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती किया गया था जहां किरण के गभर्वती होने की सूचना मिली.

एक अख़बार के मुताबिक किरण को दक्षिण मुंबई के एक अस्‍पताल में एक सप्‍ताह के लिए भर्ती किया गया था.

ये भी बताया जा रहा है कि जब किरण अस्‍पताल में थी तब आमिर ख़ान नियमित तौर पर उनसे मिलने आते थे. आमिर रोज़ रात नौ बजे के बाद ही आते थे ताकि किसी को इसकी ख़बर न हो.

अरे आमिर, ये तो खुशी की बात है, बधाई हो.

******************************************************************

ये दोस्ती...

रणबीर कपूर और इमरान ख़ान जल्दी ही एक साथ एक फ़िल्म में नज़र आएंगे. इस साल जब इन दोनों ने साल के शुरुआत में फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों की मेज़बानी एक साथ की थी, तब लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को काफी सराहा था.

तभी ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों शायद एक साथ किसी फ़िल्म में भी नज़र आएं. अब कहा जा रहा है कि दोस्ताना बनाकर मशहूर हुए निर्देशक तरुन मनसुखानी ने इन्हें अपनी अगली फ़िल्म के लिए साइन कर लिया है.

तरुन इस वक़्त दोस्ताना के सीक्वेल पर काम कर रहे हैं और सूत्रों की मानें तो इमरान और रणबीर ने इसमें काम करने की इच्छा जताई थी.

लेकिन तरुन ने इन दोनों को एक दूसरी फ़िल्म के लिए साइन किया है. आपको बता दें कि इमरान और रणबीर रिअल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं.

चलिए, इन दोनों दोस्तों को रुपहले पर्दे पर एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा.

******************************************************************

बड़े दिल वाला

स्लमडॉग मिलियनेयर के बाल कलाकार अज़हरुद्दीन का एक सपना, जो कि सुपरस्टार सलमान ख़ान से मिलने का था वो तो पूरा हो चुका है लेकिन सुनने में आया है कि सलमान ने अज़हर की एक और ख्वाइश पूरी कर दी है.

दरअसल हुआ ऐसा कि सलमान के टीवी शो दस का दम में बच्चों के ऊपर स्पेशल शो किया गया जिसमें तारे ज़मीन पर के दर्शील सफ़ारी, स्लमडॉग मिलियनेयर के बाल कलाकार तनय छेड़ा और अज़हरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल को आमंत्रित किया गया था. शो के दौरान सलमान को पता चला कि अज़हर उनका बहुत बड़ा प्रशंसक है.

बातों बातों में पता चला कि अज़हर को बैटरी वाली बाइक बेहद पसंद है लेकिन उसके गरीब मां-बाप उसे ये बाइक ख़रीद कर नहीं दे सकते. बल्कि इस बात की चर्चा करते करते अज़हर की आंखों में आंसू आ गए.

बस फिर क्या था, सलमान ने सेट पर मौजूद यूनिट के लोगों से कहकर ऐसी एक बाइक का इंतजाम कराया और अज़हर को गिफ्ट किया.

सलमान के बारे में लोग चाहे जो भी कहते रहें, लेकिन इसे देखकर तो यही लगता है कि उनका दिल सोने का है.

(इस डायरी के बारे में अपनी प्रतिक्रियाओं से दुर्गेश उपाध्याय को अवगत कराएँ. उनका ईमेल का पता है durgesh.upadhyay@bbc.co.uk)

सलमान ख़ान'हिंदू भूमिका क्यों नहीं..'
सलमान ख़ान अभिनय को सांप्रदायिक नज़र से देखने के ख़िलाफ़ हैं और दुखी भी.
सैफ़लव गुरु सैफ़ अली
सैफ़ अली खान इन दिनों लव गुरु बन लोगों को प्यार के नुस्खे सिखा रहे हैं.
हिमेश रेशमियाहिमेश का अंदाज़
चर्चा में रहने वाले हिमेश रेशमिया ने फ़िल्मों में संगीत देने के लिए रखी शर्त.
सलमान ख़ानसलमान बने गायक...
सलमान ने अपनी आने वाली फ़िल्म 'वांटेड' के एक गाने में आवाज़ दी है.
नीतिन मुकेशकपड़े उतारने की होड़
कपड़े उतारने के मामले में नील नितिन मुकेश ने सलमान-जॉन को पछाड़ा.
रणबीर कपूरहर छवि से अलग
रणबीर कहते हैं कि वे किसी ख़ास छवि में बंधने वाले अभिनेता नहीं बनना चाहते.
शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ानमिले सुर मेरा तुम्हारा..
प्रोड्यूसर और मल्टीप्लैक्स विवाद में शाहरुख़ और आमिर एक साथ आए.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>