BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अप्रैल, 2009 को 07:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉलीवुड में कपड़े उतारने की होड़

नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश ने अपनी फ़िल्म 'जेल' में कपड़े उतारने में सब को पीछे कर दिया है
बॉलीवुड अभिनेताओं में कपड़े उतारने की होड़ सी लग गई है और अब इसमें नया नाम जुड़ गया है नील नितिन मुकेश का.

इस चलन की शुरुआत हुई सलमान ख़ान से जो मौक़ा मिलते ही अपनी क़मीज़ उतारने से नहीं चूकते.

वहीं जॉन अब्राहम ने फ़िल्म 'दोस्‍ताना' में हद ही कर दी और उन्‍होंने तो अपनी पैंट तक उतार दी. ये तो थी पुरानी बात, लेकिन अब इस नंगेपन में नील नितिन मुकेश भी शामिल हो गए हैं.

नील नितिन मुकेश ने वो कर दिखाया जिसे देखकर बॉलीवुड तो क्या हम और आप सकते में आ जाएंगे.

नील नितिन मुकेश अपनी आने वाली फ़िल्म ‘जेल’ में दिखने वाले हैं बिल्कुल बिना कपड़ों के. विश्‍वास नहीं होता है लेकिन फ़िल्म की ये तस्वीर अब तो मीडिया में भी आ चुकी है.

हाल ही में मीडिया से बातचीत में इस फ़िल्म के डाइरेक्टर मधुर भंडारकर ने बताया कि ये सीन काफ़ी सलीके से फ़िल्माया गया है और इसे देखकर कोई इसे भोंडा नहीं कह पाएगा. भई कुछ भी हो नील नितिन मुकेश की हिम्मत की दाद तो देनी ही पड़ेगी.

***********************************************************

डीजे की ट्रेनिंग

डीजे अक़ील
डीजे अक़ील ने भारत में रिमिक्स गानों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

डीजे अक़ील का नाम तो आप सबने सुना ही होगा. जी हां, वो भारत के कुछ उन चुनिंदा डीजे में से हैं, जिन्होंने भारत में रीमिक्स गानों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में अक़ील ने मुंबई में डीजे ट्रेनिंग स्कूल खोला.

जब मैंने उनसे पूछा कि डीजे स्कूल खोलने के पीछे क्या वजह है तो वो हंसते हुए बोले कि देखिए आजकल डीजे किसी ठीकठाक कंपनी के सीईओ से भी ज़्यादा कमाई कर लेता है और ये कल्चर अब काफ़ी ज़्यादा बढ़ता जा रहा है. तो मुझे लगा कि हमें उन लोगों को ट्रेनिंग देने के बारे में सोचना चाहिए जो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

ये पूछे जाने पर कि क्या पुराने गानों को रीमिक्स करना सही है, तो वो बोले, 'बिल्कुल सही है, मेरा मानना है कि नई पीढ़ी पुराने गानों को इसी तरीक़े से याद रख सकती है.'

अक़ील साहब, ये तो हुई आपकी सोच, लेकिन ज़्यादातर लोगों को लगता है कि रीमिक्स गानों की वजह से पुराने हिट गानों का गंदा मज़ाक़ ही बन जाता है.

*************************************************************

मुनाफ़े का चक्कर

मल्टीप्लेक्स
मुनाफ़े के बंटवारे को लेकर फ़िल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स संचालकों के बीच विवाद है

मुनाफ़े को लेकर फ़िल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स संचालकों के बीच शुरू हुआ विवाद खिंचता ही जा रहा है.

दोनों पक्षों के अपने-अपने रूख़ पर अड़े रहने के कारण दर्शकों को अभी नई फ़िल्म के दीदार में थोड़ा समय और लग सकता है.

फ़िल्म निर्माता, फ़िल्म वितरक, मल्टीप्लेक्स संचालक और फ़िल्म पंडित सभी इस बात को मानते हैं कि दोनों पक्षों के अपने-अपने रुख़ पर डटे रहने से दर्शक इस हफ़्ते भी कोई बड़ी फ़िल्म नहीं देख पाएंगे, वहीं चुनाव तथा आईपीएल ट्वेंटी-20 का मौसम होने से विवाद में नरमी आ गई है.

मल्टीप्लेक्स मालिकों से 50 प्रतिशत मुनाफ़े की फ़िल्म निर्माता अड़े हुए हैं उधर मल्टीप्लेक्स भी निर्माताओं की मांग पूरी तरह नहीं मानने के रुख़ पर अडिग हैं और उनका कहना है कि फ़िल्मों की सफलता के आधार पर ही मुनाफ़ा देने की बात मानी जा सकती है.

अब इन दोनों के झगड़े में आख़िर पिसना तो आम दर्शकों को ही पड़ रहा है ना.

************************************************************

मनोज कुमार को पुरस्कार

मनोज कुमार
मनोज कुमार कपूर खानदान के पहले सदस्य हैं जिन्हें दादा साहब फाल्के रत्न पुरस्कार मिला है

अपनी फ़िल्मों के ज़रिए लोगों के मन में देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाले जाने माने अभिनेता मनोज कुमार को हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई.

शहीद, पूरब और पश्चिम, धरती कहे पुकार के, क्रांति और उपकार जैसी फ़िल्मों के ज़रिए लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाले अभिनेता मनोज कुमार को ये पुरस्कार दिए जाने की ख़ुशी में हम भी उन्हें मुबारकबाद पेश करते है.

यह पुरस्कार मुंबई की दादा साहब फाल्के अकादमी की ओर से हर साल दिया जाता है. गत वर्ष यह पुरस्कार अभिनय सम्राट दिलीप कुमार को दिया गया था.

दिग्गज अभिनेता दिवंगत पृथ्वी राजकपूर को मरणोपरांत फाल्के कल्पतरु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

*************************************************************

काजोल और करण में मनमुटाव

काजोल और शाहरूख़ ख़ान
काजोल, शाहरुख़ और करन जोहर अच्छे मित्र माने जाते हैं

सुनने में आ रहा है कि शाहरूख़ ख़ान की अगली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म माई नेम इज ख़ान अब उनके दो पुराने जिगरी दोस्तों काजोल और करण जौहर के बीच दरार की वजह बनती जा रही है.

कहा जा रहा है कि शाहरूख़ के कंधे के ऑपरेशन के पहले करण माई नेम इज ख़ान की शूटिंग का एक लंबा शेड्यूल पूरा कर चुके हैं और आजकल मुंबई में इसी फ़िल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं.

शाहरूख़ आजकल आईपीएल-2 में ख़ासे व्यस्त हैं. उनके वहां से लौटकर आने के बाद करण इस फ़िल्म के कुछ दृश्यों को अमरीका में फ़िल्माना चाहते हैं लेकिन काजोल अब देश के बाहर कोई भी शूटिंग नहीं करना चाहती हैं.

वजह है उनकी बेटी न्यासा. काजोल न्यासा को छोड़कर अमीरका शूटिंग करने नहीं जाना चाहतीं हैं. ऐसे में करण के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी वजह से आजकल करण जौहर और काजोल के बीच थोड़ा मनमुटाव भी चल रहा है.

भई ये तो ऐसी मुश्किल है जिसमें किंग ख़ान ही करन की मदद कर सकते हैं वो अगर गुहार लगाएं तो शायद काजोल अमरीका में शूटिंग के लिए रज़ामंदी दे दें.

************************************************************

अनुराग और अब्राहम

नो स्मोकिंग के पिट जाने के बाद अनुराग कश्यप एक बार फिर जॉन अब्राहम को ले रहे हैं

किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि फ़िल्म नो स्मोकिंग के इस क़दर पिट जाने के बाद कभी दोबारा निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता जॉन अब्राहम एक साथ फिर नज़र भी आएंगे.

लेकिन ये दोनों एक बार फिर मल्टीस्टारर बड़े बजट की फ़िल्म बॉम्बे वेल्वेट में एक साथ काम कर रहे हैं.

इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी क़यास लगाए जा रहे हैं वैसे पता चला है कि ये साठ के दशक में मुंबई में रची गई एक थ्रिलर है.

माना जा रहा है कि ये सत्य घटनाओं और वास्तविक जीवन से जुड़ी हुई एक ऐसी कहानी है जिसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे मुंबई एक मात्र शहर से इतनी बड़ी महानगरी बनी.

वैसे एक बात तो आप सबको पता चल ही गई होगी कि अनुराग कश्यप की फ़िल्म अगर आप देखने जा रहे हैं तो दिमाग़ खुला रखना बेहद ज़रुरी हो जाता है नहीं तो वो क्या कह रहे हैं जल्दी समझ में नहीं आता है.

नो स्मोकिंग का हश्र चाहे जो भी रहा हो लेकिन देखने वाली बात होगी कि इस नई फ़िल्म में वो जॉन अब्राहम को कैसे पेश करते हैं.

(आपको हमारा यह कॉलम कैसा लगता है? इसमें आप और क्या पढ़ना चाहते हैं? आप इन सब बातों से हमें अवगत कराना चाहें तो अपनी राय durgesh.upadhyay@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

सोनम कपूरबाप-बेटी साथ नहीं
सोनम और अनिल कपूर रुपहले पर्दे पर बाप-बेटी के रूप में नहीं दिखना चाहते...
राखी सावंतराखी का स्वयंवर
आइटम गर्ल राखी सावंत रियलिटी शो के ज़रिए स्वयंवर रचाने जा रही है.
अभिषेक बच्चनलेक्चरर अभिषेक
अभिषेक बच्चन अमरीका के छात्रों को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की ख़ुराक देंगे.
फ़िज़ाबॉलीवुड की फ़िज़ा
चाँद मोहम्मद से शादी के कारण चर्चित हुईं फ़िज़ा ने बॉलीवुड में ली एंट्री.
सलमान ख़ानसंगीतकार सलमान!
एक्टिंग के साथ पेंटिंग करने वाले सलमान में संगीत की समझ भी कम नहीं.
तुषार कपूरमूँछ वाला हीरो
शाहरुख़ के बाद अब तुषार कपूर भी मूँछ वाले हीरो बन गए हैं.
शाहरुख़ ख़ानकिंग ख़ान का संकल्प
नए साल में लोग करते हैं नए संकल्प. लेकिन शाहरुख़ ने एक ख़ास प्रतिज्ञा की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पर्दे पर सोनम और अनिल साथ नहीं
17 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर
19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संगीतकार सलमान ख़ान!
30 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्वयंवर रचाएंगी राखी सावंत
09 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुश्किल हुए मसीहा के दर्शन
03 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मूँछ वाला हीरो
15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कसाब से मिलने का विचार घिनौना'
04 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अक्षय-प्रियंका एक बार फिर साथ
02 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>