|
'कसाब से मिलने का विचार घिनौना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए एक मात्र कथित चरमपंथी आमिर अजमल कसाब से मिलने के विचार को 'घिनौना' क़रार दिया है. अमिताभ बच्चन का कहना है कि जब उन्होंने ये ख़बर पढ़ी कि आमिर अजमल कसाब ने पुलिस पूछताछ के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई है और वो उनकी फ़िल्म भी देखता है तो उन्होंने इस बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा और इस पर लोगों की राय जाननी चाही. फ़िफ़्टी-फ़िफ़्टी अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर आए जवाब के बारे में बताया,"50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें मिलना चाहिए लेकिन बाक़ी इस विचार के ख़िलाफ़ थे." खुद पर प्रकाशित की गई क़िताब 'बच्चनालिया' की रिलिज़ के अवसर पर सवाल जवाब सत्र में अमिताभ ने कहा, "जिस क्रूरता और बेदर्दी के साथ लोगों का नरसंहार किया गया है उसे देखते हुए मिलने का विचार घिनौना है." ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में मुंबई पर हुए चरमपंथी हमले में 177 लोग मारे गए थे जबिक 200 से अधिक अन्य घायल हुए थे. दूसरी तरफ़ जब उनकी पत्नी ने अमिताभ से पूछा कि उन्होंने जिन फ़िल्मों में काम किया है वे 'कलात्मक' थीं तो उनका कहना था, " जब मैं किसी फ़िल्म में काम करता हूँ तो मैं फ़िल्म के निर्देशक और निर्माता के अनुसार काम करता हूँ." उनका कहना था, " फ़िल्म की कलात्मकता निर्देशक और निर्माता की वजह से होती है न कि मेरी वजह से." अमिताभ के कहा कि सौंदर्यबोध का मतलब हर इंसान के लिए अलग-अलग होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब की चिट्ठी पाकिस्तान के हवाले22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब मामले पर नवाज़ ने उठाए सवाल19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||