BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 दिसंबर, 2008 को 06:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई हमले: कसाब की हिरासत बढ़ी
अजमल आमिर कसाब
भारत का कहना है कि कसाब पाकिस्तानी नागरिक हैं लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार कर रहा है (तस्वीरः एपी)

मुंबई पर हमला करने वाले दस चरमपंथियों में से ज़िंदा पकड़े गए मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को अदालत ने छह जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

ख़बर है कि सुरक्षा कारणों से इस बार भी क़साब के मामले की सुनवाई अदालत परिसर में नहीं हुई.

मुंबई पुलिस ने 12 मामले दर्ज किए हैं और पुलिस ने इनमें से एक मामले में उसे रिमांड पर लेने की अपील की थी.

पुलिस का कहना है कि कसाब को 26 नवंबर की रात गिरफ़्तार किया गया था.

कसाब के साथी गिरगांव चौपाटी के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे और कसाब को पकड़ लिया गया था.

पुलिस का कहना है, ''हमने कसाब पर हत्या, हत्या का प्रयास, देश के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने, षड्यंत्र करने और विस्फोटक और हथियार अधिनियम कि विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं. ''

पाकिस्तान का इनकार

इधर, भारत सरकार ने कसाब का लिखा हुआ एक पत्र दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को हाल में सौंपा था जिसमें कसाब ने अपने और बाकी हमलावरों के पाकिस्तानी होने की बात स्वीकार की थी.

 जहाँ तक अजमल कसाब की बात है हमारे रिकार्ड्स में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है
रहमान मलिक, गृह मंत्रालय के प्रमुख

लेकिन पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर कहा है कि इन हमलों के दौरान ज़िंदा पकड़ा गया चरमपंथी कसाब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.

इस पत्र के मिलने के बाद पाकिस्तान गृह मंत्रालय के प्रमुख रहमान मलिक ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से साफ़ कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण में अजमल आमिर इमाम उर्फ़ अजमल कसाब नाम का कोई व्यक्ति नहीं है.

रहमान मलिक ने कहा, ''जहाँ तक अजमल कसाब की बात है हमारे रिकार्ड्स में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है. ''

बचाव पर बवाल

दूसरी ओर मुंबई के संदिग्ध हमलावर मोहम्मद अजमल आमिर कसाब का अदालत में बचाव का मुद्दा जटिल होता जा रहा है.

इसके पहले मुंबई की लगभग एक हज़ार सदस्यों वाली बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर कसाब का बचाव न करने का निर्णय लिया था.

इसकी वजह से मुंबई का कोई भी वकील कसाब की तरफ से कोर्ट में केस लड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.

जब 11 दिसंबर को कसाब को दो सप्ताह की पुलिस रिमांड पर लेना था, तो क़ानूनी सहायता पैनल ने एक वकील से उनके बचाव में उपस्थित रहने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

कुछ वकीलों ने उनके बचाव की पेशकश की थी लेकिन उनके घरों पर शिव सेना के उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद वो भी पीछे हट गए.

उल्लेखनीय है कि कोई भी भारतीय या विदेशी यदि निजी वकील नहीं रख पाता है तो उसे मुफ़्त क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है.

भारतीय संविधान ने ये अधिकार हर शख्स ने दे रखा है.

होटल ताज (फ़ाइल फ़ोटो)बच सकते थे लोग....
हमले से बचे लोगों का कहना है कि ताज में पुलिस कार्रवाई ठीक नहीं थी.
कसाबबचाव पर बवाल
मुंबई के संदिग्ध हमलावर कसाब के बचाव का कड़ा विरोध हुआ है.
भारत में पकड़ा गया चरमपंथी क़साब'मेरा बैटा है क़साब'
एक पाक नागरिक ने कहा कि भारत में पकड़ा गया क़साब उनका बेटा है.
नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
'कसाब का कोई रिकार्ड नहीं है'
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कसाब की चिट्ठी पाकिस्तान के हवाले
22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कसाब की कोर्ट में पेशी होगी आज
10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कसाब को हिरासत में रखने का आदेश
11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद के मुद्दे पर संसद में बहस
10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
वो साठ घंटे.....
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>