|
आतंकवाद के मुद्दे पर संसद में बहस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संसद के अल्पकालिक सत्र में गुरुवार को गृह मंत्री पी चिदंबरम मुंबई हमलों पर बयान देंगे जिसके बाद दोनों सदनों में आतंकवाद के मुद्दे पर बहस होगी. संसद के इस सत्र की शुरुआत बुधवार को हुई थी लेकिन पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह और बसपा सांसद स्वर्गीय मुनव्वर हसन को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की और तय किया कि गुरुवार को आतंकवाद के मुद्दे पर बहस हो. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर पार्टी के बड़े नेताओं प्रणब मुखर्जी, एके एंटनी और अहमद पटेल के साथ विचार विमर्श किया जिसके बाद शाम को प्रणब मुखर्जी ने सदन में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मुलाक़ात की. संसदीय कार्य मंत्री व्यालार रवि ने कहा कि सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर सिलसिलेवार बहस चाहती है. उनका कहना था, '' हो सकता है कि कुछ लोग इसकी आलोचना करें लेकिन इससे सरकार को फ़ायदा ही होगा. '' संसद के इसी सत्र में संघीय जांच ब्यूरो के गठन पर भी विचार विमर्श होना है और कहा जा रहा है कि इससे संबंधी क़ानूनी प्रारुप को भी मंज़ूरी मिल जाएगी. क़ानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का कहना था कि क़ानूनी प्रारुप तैयार किया जा चुका है और इसे संसद की मंज़ूरी मिलनी बाकी है. संघीय जांच ब्यूरो के क़ानूनी ढांचे को मंज़ूरी से पहले इस पर संसद में बहस भी हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत के साथ खड़ा है अमरीका'29 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना नीदरलैंड ने कहा कि माफ़ी नहीं माँगी25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना मुंबई धमाकों की गूंज अमरीका तक12 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'भारत के साथ सहयोग करे पाकिस्तान'08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने पाकिस्तान को धमकी दी थी'06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||