|
पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने उन ख़बरों से इनकार किया है कि उसने लश्कर-ए-तैबा के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए कोई समयसीमा पर सहमति जताई है. अमरीकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया था कि अमरीका और भारत ने पाकिस्तान को लश्कर पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे की समयसीमा दी है. वॉशिंगटन पोस्ट ने यह दावा पाकिस्तान के एक उच्च अधिकारी के हवाले से किया था. हालाँकि उस अधिकारी का नाम नहीं दिया गया था. लेकिन अब पाकिस्तान ने ऐसी किसी भी समयसीमा से इनकार किया है. इनकार राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के प्रवक्ता फ़रहतुल्ला बाबर ने ऐसी ख़बरों से इनकार करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "हमें मीडिया में आ रहे हर भड़काऊ बयान पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है." वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत और अमरीका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह लश्कर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे और तीन लोगों को गिरफ़्तार करे, जिनके 26 नवंबर को मुंबई हमले से तार जुड़े होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. अमरीकी अख़बार ने पाकिस्तानी अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत ने लश्कर के कमांडर ज़की उर रहमान लखवी और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हमीद ग़ुल को गिरफ़्तार करने और भारत को सौंपने की मांग की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत इन हमलों के लिए लखवी को हमीद ग़ुल को ज़िम्मेदार मानता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सैन्य आपूर्ति वाले ट्रक जलाए गए07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने धमकी भरा फ़ोन नहीं किया'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने पाकिस्तान को धमकी दी थी'06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस समाज में बढ़ती हिंसा से प्रधानमंत्री चिंतित06 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ख़ुफ़िया एजेंसियाँ विफल रहीं: चिदंबरम05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गिरफ़्तार हमलावर के 'गाँव' की आँखों देखी05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवादी हवाई हमलों की योजना'04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||