|
'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के जाने माने अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने पाकिस्तान के एक उच्च अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि भारत की मांग के बाद पाकिस्तान लश्कर ए तैयबा के ख़िलाफ़ 48 घंटे में कार्रवाई करने पर तैयार हो गया है. अख़बार के अनुसार अधिकारी ने कूटनीतिक संवेदनशीलता के मद्देनज़र अपना नाम उजागर नहीं किया है लेकिन अधिकारी का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान से लश्कर के कमांडर ज़की उर रहमान लखवी और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख हमीद गुल को गिरफ्तार करने और भारत को सौंपने की मांग की है. शनिवार को छपी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार भारत मुंबई हमलों के लिए लश्कर कमांडर और हमीद गुल को ज़िम्मेदार मानता है. अख़बार के अनुसार अधिकारी ने कहा, '' अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. '' मुंबई में पिछले हफ्ते हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारतीय अधिकारी इन हमलों के साथ पाकिस्तान के तार जोड़ रहे हैं. अख़बार ने एक उच्च पदस्थ भारतीय अधिकारी के हवाले से ये भी कहा है कि भारत के पास ''स्पष्ट और न झुठलाए जा सकने वाले सबूत '' हैं कि लश्कर ने ही मुंबई हमलों को अंज़ाम दिया है. नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, '' हमारे पास लोगों के नाम है जिन्होंने इस हमले को अंज़ाम दिया और हमें पता है कि लश्कर और आईएसआई के गहरे संबंध हैं.'' भारत और अमरीकी जांचकर्ताओं के अनुसार इन हमलों के पीछे लश्कर नेता युसुफ मुज़म्मिल की मुख्य भूमिका है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबईः तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच कई आयोजन11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से भगोड़ों को सौंपने की माँग02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'शांति प्रक्रिया को जारी रखना मुश्किल'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों के बाद राइस का भारत दौरा02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुंबई हमले की चेतावनी दी गई थी'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इसराइल में यहूदियों का अंतिम संस्कार 03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||