BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 08:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल में यहूदियों का अंतिम संस्कार
यहुदी
मुंबई हमलों के दौरान रब्बी जो़ड़े का दो वर्षीय बेटा मोशे ज़िंदा बचने में कामयाब रहे थे.
मुंबई में बुधवार को होने वाले हमलों में मारे गए छह यहूदियों के इसराइल में हुए अंतिम संस्कार में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.

यहूदी रब्बी गेरैल होलज़बर्ग और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार में काफ़ी भीड़ इकट्ठा हुई और नम आखों से उन्हें भावभीनी विदाई दी.

मारे गए रब्बी मुंबई में एक यहूदी सांस्कृतिक संगठन चलाते थे. उनके अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़, रक्षा मंत्री एहुद बाराक और विपक्ष के नेता बेनजामिन नेतनयाहू भी शामिल हुए.

छह यहूदियों की हत्या

ग़ौरतलब है कि मुंबई में स्थित नरीमन हाउस में हुए हमलों में छह यहूदी मारे गए थे. जिन में दो इसराइली नागिरक थे जबकि एक अमरीकी और एक मैक्सिकन थे. मुंबई हमलों में कुल 195 लोगों को जाने गँवानी पड़ी थीं.

इसराइल के शहर तेल अवीव के नज़दीक यहूदी सांस्कृतिक संगठन के मुख्यालय कफ़र चबाद में दस हज़ार से अधिक लोगों ने रब्बी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. दोनों शव नीले और उजले कपड़ों में लिपटा कर मंच पर रखे गए थे.

वहाँ मौजूद कई लोगों की आँखों से उस वक़्त आँसू निकल पड़े जब रब्बी ने भाषण देते हुए सवाल किया. 'क्यों, क्यों. आख़िर क्यों'?

मुंबई हमलों के दौरान रब्बी दम्पत्ति का दो वर्षीय बेटा मोशे ज़िंदा बच गया था. ये बच्चा अपने माता-पिता के शवों के क़रीब रोता हुआ पाया गया. जिसे बाद में उसकी भारतीय नौकरानी ने बचाया.

जब हमलावरों ने नरीमन में यहूदी सांस्कृतिक सेंटर पर हमला किया तो नौकरानी सांद्रा सेमुअल अलमारी में छिप गई. लेकिन बाद में वो मोशे को बचाने में कामयाब हुई.

'राइटस जेनटाइल' अवार्ड

अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में सेमुअल भी शामिल थीं, हालांकि उन्हें आख़िरी समय में पासपोर्ट मिला तब जाकर वो इसराइल आ पाईं.

इसराइली विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार सेमुअल को इसराइल की तरफ़ से ग़ैर यहूदियों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान 'राइटस जेनटाइल' देने पर विचार कर रही है जिसकी वजह से वो कुछ समय के लिए इसराइल में रह सकेंगी.

दूसरी तरफ़ यरूशलम के मिया शारिम में हज़ारों लोगों ने 38 वर्षीय अमरीकी नागरिक अरेह लेबिश तीतेलबॉम को अख़िरी विदाई दी.

साथ ही मैक्सिको की नागिरक श्वारटबलेट रेबिनोंविट्ज़ का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

सुनील कुमार यादव'कमांडो का अनुभव...'
ताज मुठभेड़ में एनएसजी कमांडो सुनील पहले दस्ते में थे. उन्हीं की ज़ुबानी...
मुंबई में बच्चेडर के आगे जीत
चरमपंथी हमलों के बाद मुंबई के बच्चे कहते हैं कि डर कर क्या होगा...
हनीफ़ शेख़कमांडो का हीरो
कमांडो तो बहुत से लोगों के हीरो थे लेकिन उनका हीरो था हनीफ़ शेख़.
इससे जुड़ी ख़बरें
'डर के आगे जीत है...'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संघीय जाँच एजेंसी गठित की जाएगी
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'यह किसी के लिए भगवान होने जैसा था'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आरआर पाटिल गए, देशमुख भी जाएँगे?
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
और ये हैं एनएसजी कमांडो के हीरो
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>