|
'भारत के साथ सहयोग करे पाकिस्तान' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह चरमपंथ के मामले में भारत के साथ सहयोग करे. इस बीच पाकिस्तान ने लश्करे तैबा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. भारत का कहना है कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमले में लश्कर की भूमिका थी. अमरीका और भारत की ओर से बढ़ते दबाव के बीच अमरीकी सेना ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में लश्करे तैबा के एक शिविर पर धावा बोला. ऐसी ख़बरे हैं कि लश्कर के एक अहम नेता ज़की उर रहमान लखवी को गिरफ़्तार किया गया है. भारत का आरोप है कि मुंबई में हमले के आदेश लखवी ने ही दिए थे. अमरीकी दबाव अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने मुंबई में हमलों के बाद चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के लिए पाकिस्तान सरकार की सराहना की है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डान पेरिनो ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान ने सकारात्मक क़दम उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भारत के साथ लगातार सहयोग करने को कहा ताकि मुंबई जैसी घटना दोबारा न हो पाए. उधर पाकिस्तानी सेना ने माना है कि उसने कई लोगों को गिरफ़्तार किया है. हालाँकि ज़की उर रहमान लखवी की गिरफ़्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में रविवार की देर रात की लश्कर और जमात उद दावा के सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जिसमें 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने लश्कर के कैंप पर धावा बोला07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क्या भारत जागेगा?03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||