|
मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के संदिग्ध लश्कर ए तैयबा के ज़की उर लखवी को पाकिस्तान में गिरफ़्तार किए जाने की अपुष्ट ख़बरें आ रही हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में रविवार की देर रात की लश्कर और जमात उद दावा के सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जिसमें 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी ने डॉन अख़बार के हवाले से ख़बर दी है कि गिरफ़्तार किए गए 20 लोगों में से ज़की उर रहमान लखवी भी है. मुंबई हमलों के दौरान गिरफ्तार चरमपंथी कसाब ने लखवी के बारे में कहा था कि वही इन हमलों का मुख्य कर्ता धर्ता है. पीटीआई ने कुछ अन्य सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है कि पकड़े गए चरमपंथियों में एक व्यक्ति का नाम लखवी है लेकिन साफ़ नहीं है कि ये वही लखवी है जिसका नाम कसाब ने लिया था. उधर समाचार एजेंसी रायटर्स ने जमात उद दावा के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि रविवार को देर रात हुए हमले में गिरफ्तार चार लोगों में ज़की उर रहमान लखवी भी है. जमात के अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं किया है. पाकिस्तानी खुफ़िया अधिकारियों ने अभी तक छह लोगों को गिरफ़्तार करने की पुष्टि की है लेकिन उनके नाम नहीं बताए हैं और न ही लखवी के नाम की ही पुष्टि की है. माना जा रहा है कि मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में ये क़दम उठाया है. इससे पहले वाशिंगटन पोस्ट ने ख़बर दी थी कि अमरीका और भारत ने पाकिस्तान को लश्कर पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे की समयसीमा दी है. मुज़फ़्फराबाद स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक शिविर को चारों ओर से घेर लिया था. पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उन्होंने कई भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनी हैं. वहाँ हेलीकॉप्टर और सेना के जवान देखे गए हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है कि सेना ने शिविर को अपने क़ब्ज़े में कर लिया है. मुंबई के कई ठिकानों पर 26 नवंबर की देर शाम हुए चरमपंथी हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग ढाई सौ घायल हुए थे. चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कमांडो कार्रवाई 59 घंटों के बाद ताज होटल को मुक्त कराने के साथ ख़त्म हुई. पुलिस ने एक चरमपंथी अजमल अमीर कसाब को जीवित पकड़ने में सफलता हासिल की जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान का रहने वाला है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक कसाब ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ दी हैं जिनसे पता चलता है कि कसाब ने पाकिस्तान में ही प्रशिक्षण पाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक ने लश्कर के कैंप पर धावा बोला07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस क्या भारत जागेगा?03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||