|
'कसाब का कोई रिकार्ड नहीं है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तानी नागरिकों का हाथ होने के आरोपों को लगातार नकार रहे पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर कहा है कि इन हमलों के दौरान ज़िंदा पकड़ा गया चरमपंथी कसाब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. भारत सरकार ने कसाब का लिखा हुआ एक पत्र दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास को हाल में सौंपा था जिसमें कसाब ने अपने और बाकी हमलावरों के पाकिस्तानी होने की बात स्वीकारी थी. इस पत्र के मिलने के बाद पाकिस्तान गृह मंत्रालय के प्रमुख रहमान मलिक ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से साफ़ कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय डाटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकरण में अजमल आमिर इमाम उर्फ़ अजमल कसाब नाम का कोई व्यक्ति नहीं है. इंटरपोल के प्रमुख रोनाल्ड के नोबल के साथ मुलाक़ात के बाद मलिक ने कहा, '' जहां तक अजमल कसाब की बात है हमारे रिकार्ड्स में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है. '' मलिक ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैबा के बारे में दावा किया कि अब इस संगठन का कोई अस्तित्व नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी ही इससे जुड़े संगठन जमात उद दावा की जांच के बाद इस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान लगातार इन आरोपों का खंडन करता रहा है कि मुंबई हमले में पाकिस्तानी नागरिकों का हाथ है और वो बार बार भारत से सबूत मांगता रहा है. हालांकि भारत और अमरीका के जांचकर्ताओं ने भी साफ़ कर दिया है कि हमलावर पाकिस्तानी ही थे लेकिन पाकिस्तान सरकार इसे मानने से इंकार करती रही है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी कहा है कि चरमपंथी पाकिस्तान के थे और पाकिस्तान को खुद कार्रवाई करनी चाहिए. इतना ही नहीं पाकिस्तान में अजमल के पिता भी यह मान चुके हैं कि अजमल उनका बेटा है लेकिन पाकिस्तान सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें कसाब की कोर्ट में पेशी होगी आज10 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब को हिरासत में रखने का आदेश11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब मामले पर नवाज़ ने उठाए सवाल19 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कसाब की चिट्ठी पाकिस्तान के हवाले22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को मिला कसाब का ख़त23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||