|
कसाब की कोर्ट में पेशी होगी आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पर हमला करने वाले दस चरमपंथियों में से ज़िंदा पकड़े गए मोहम्मद अजमल आमिर कसाब को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. कसाब पर मुंबई पुलिस ने 12 मामले दर्ज़ किए हैं और पुलिस इनमें से एक मामले में उसे रिमांड पर लेने की अपील करेगी. कसाब को 26 नवंबर की रात पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. कसाब के साथी को गिरगांव चौपाटी के पास पुलिस ने मार गिराया और कसाब को ज़िंदा पकड़ लिया गया. क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त राकेश मारिया ने कहा कि अजमल को दक्षिणी मुंबई के एस्पलानेट कोर्ट हाउस में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि 26 नवंबर को हुए हमलों के सिलसिले में कसाब के ख़िलाफ़ 12 मामले दर्ज़ हुए हैं और सभी मामलों में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी उनका कहना था, '' हमने कसाब पर हत्या, हत्या का प्रयास, देश के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने, षड़यंत्र करने और विस्फोटक एवं हथियार अधिनियम कि विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज़ किए हैं. '' कसाब को अत्यंत कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जा सकता है. हालांकि पुलिस बंदोबस्त और मीडिया की ज़बर्दस्त मौजूदगी के कारण ये भी कहा जा रहा है कि कसाब को कोर्ट में न पेश किया जाए बल्कि जज ही कसाब के पास चले जाएं. अगर ऐसा हुआ तो ये कोई नई बात नहीं होगी. सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए पहले भी ऐसा किया जाता रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||