BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2008 को 17:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई के हमलावरों के नाम-तस्वीरें जारी
मुंबई चरमपंथी
(बाएँ से दाएँ) हफ़ीज़ अरशद, अब्दुल रहमान, इस्माइल ख़ान और बाबर इमरान

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन लोगों की तस्वीरें जारी की हैं जिन्हें 26 नवंबर के हमलों का ज़िम्मेदार माना जा रहा है.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राकेश मारिया ने कहा, "आतंकवादियों की तस्वीरें, उनके नाम, उनके शहर और वे किस हमले के ज़िम्मेदार थे इसकी जानकारी इस फ़ाइल में है जो सेंट्रल एजेंसियों को भेजी जा रही हैं."

दस हमलावरों में से एक अजमल अमीर कसाब भी है जो पहले ही पुलिस की हिरासत में है, वह पुलिस की पकड़ में आने वाला एकमात्र हमलावर है.

पुलिस ने आठ हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं जबकि नौवें हमलावर की लाश की तस्वीर इतनी वीभत्स अवस्था में थी उसे जारी नहीं करने का फ़ैसला किया गया.

अजमल अमीर कसाब की ढेर सारी तस्वीरें मीडिया के पास मौजूद हैं लेकिन बाक़ी आठ हमलावरों की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं.

मुंबई पुलिस ने हमलावरों का जो ब्यौरा दिया है उसके हिसाब से दस हमलावरों के नाम और उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है. ये सभी पाकिस्तान के नागरिक बताए गए हैं.

1. मोहम्मद अजमल अमीर कसाब उर्फ़ अबू मुजाहिद औकाड़ा ज़िले के फ़रीदकोट गाँव का रहने वाला है और पुलिस की हिरासत में है. उसे मुंबई के कामा अस्पताल के पास से जीवित पकड़ा गया है.

2. इस्माइल ख़ान उर्फ़ अबू इस्माइल सूबा सरहद के डेरा गाज़ी खाँ का रहने वाला था.

मुंबई पुलिस के अनुसार कसाब और इस्माइल ने पहले छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर गोलियाँ चलाईं थीं और उसके बाद कामा अस्पताल पहुँचे थे जहाँ से कसाब पकड़ा गया था और इस्माइल गिरगाँव चौपाटी पर मारा गया था.

3. हफ़ीज़ अरशद उर्फ़ अब्दुल रहमान बड़ा, पाकिस्तान के मुल्तान ज़िले का निवासी था.

4. जावेद उर्फ़ अबू अली का पंजाब प्रांत के औकाड़ा ज़िले का था.

5.शोएब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के स्यालकोट ज़िले के नारोवाल का था.

6. नज़ीर उर्फ़ अबू उमर का ताल्लुक पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद ज़िले से था.

नंबर तीन से लेकर नंबर छह तक के चार चरमपंथी वे हैं जिन्होंने ताज होटल में घुसकर लोगों को बंधक बना लिया था.

7. नसीर उर्फ़ अबू उमर फ़ैसलाबाद पाकिस्तान का रहने वाला था.

8.बाबर इमरान उर्फ़ अबू अक़सा पंजाब प्रांत के मुल्तान ज़िले का था.

मुंबई पुलिस के अनुसार इन दोनों ने नरीमन हाउस में लोगों को बंधक बनाया और मारा था.

9. अब्दुल रहमान उर्फ़ छोटा मुल्तान ज़िले के अरफ़ावाला गाँव का निवासी था.

10. फ़हदउल्लाह उर्फ़ अबू फ़हद औकाड़ा ज़िले का निवासी था.

इन दोनों ने ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल को अपना निशाना बनाया था.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) राकेश मारिया ने बताया, "हमलावरों की औसत उम्र 23 से 25 वर्ष थी, सबसे छोटा 20 वर्षीय शोएब था और सबसे बड़ा 28 वर्षीय नसीर."

पुलिस के मुताबिक़ नसीर, नज़ीर और इस्माइल ख़ान इस हमलावर गुट का नेतृत्व कर रहे थे.

गजेंद्र सिंह की अंतयेष्टिजांबाज़ गजेंद्र का जाना
नरीमन हाउस में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मोर्चा लेते हुए गजेंद्र शहीद हो गए...
मुंबईशांति मार्च में ग़ुस्सा
मुंबई में निकले एक शांति मार्च में लोगों ने राजनेताओं पर ग़ुस्सा निकाला.
वो साठ घंटे
मुंबई में हमलों के बीच गुज़रे साठ घंटों पर बीबीसी संवाददाता का अनुभव.
मुंबई पुलिस'डटकर मुक़ाबला किया'
'सालस्कर साहब ने चरमपंथियों से लड़ते हुए अपना जीवन दे दिया...'
जमाल अलबक्श जमाल कहते हैं...
'...इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा जितना मुंबई में लग रहा है.'
इससे जुड़ी ख़बरें
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई: कई इलाकों में अचानक हुआ हमला
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत में हमलों की व्यापक निंदा
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमले में विदेशी हाथ हो सकता है'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>