|
पाक प्रधानमंत्री ने दो लोगों की हिरासत की पुष्टि की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने इस बात की पुष्टि की है कि मुंबई हमलों के सिलसिले में लश्करे तैबा के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ज़की उर रहमान लखवी और ज़र्रार शाह को हिरासत में लिया गया है. उनका कहना था,'' जाँच के लिए हमने उन्हें हिरासत में लिया है.'' भारत ने मुंबई हमलों के दौरान अजमल अमीर कसाब को गिरफ़्तार किया था और ऐसी ख़बरें हैं कि उसने जाँच एजेंसियों को जानकारी दी थी कि लखवी इन हमलों का मुख्य कर्ताधर्ता है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में ये क़दम उठाया है. जमात पर प्रतिबंध की माँग दूसरी ओर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मुंबई हमलों का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि पाकिस्तान में सक्रिय लश्करे तैबा के एक और संगठन जमात उद दावा पर प्रतिबंध लगाया जाए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को हो रहे ख़तरे के मुद्दे पर एक खुली बहस में भारत ने ये बात कही है. सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री ई अहमद ने कहा कि जिस देश से मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले चरमपंथियों को मदद मिली है उस देश को इन्हें रोकने के लिए तुरंत कड़े क़दम उठाने चाहिए. उल्लेखनीय है कि मुंबई के कई ठिकानों पर 26 नवंबर की देर शाम हुए चरमपंथी हमलों में 179 लोग मारे गए थे, इनमें 26 विदेशी शामिल हैं. साथ ही लगभग तीन सौ लोग घायल हुए थे. चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कमांडो कार्रवाई 59 घंटों के बाद ताज होटल को मुक्त कराने के साथ ख़त्म हुई थी. पुलिस ने एक चरमपंथी अजमल अमीर कसाब को जीवित पकड़ने में सफलता हासिल की जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान का रहने वाला है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक कसाब ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ दी हैं जिनसे पता चलता है कि कसाब ने पाकिस्तान में ही प्रशिक्षण पाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में उठा मुंबई का मुद्दा09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई हमलों का 'संदिग्ध ' गिरफ़्तार?08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'संदिग्ध लोग भारत को नहीं सौंपे जाएँगे'09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत के साथ सहयोग करे पाकिस्तान'08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के हमलावरों के नाम और तस्वीरें जारी09 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'दक्षिण एशिया में नई रणनीति की ज़रूरत'08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने लश्कर के कैंप पर धावा बोला07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का समयसीमा से इनकार07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||