BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मार्च, 2009 को 17:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉलीवुड की हुईं फ़िज़ा

चाँद मोहम्मद और फ़िज़ा
चंद्रमोहन और अनुराधा बाली ने धर्म परिवर्तन कर लिया है
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ़ चांद मोहम्मद से 'विवादास्पद रूप' से शादी करने वाली अनुराधा बाली उर्फ़ फ़िज़ा ने बॉलीवुड में भी एंट्री ले ली है.

वो मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों पर बनाई जा रही एक फ़िल्म में काम करने जा रही हैं. इस फ़िल्म का निर्माण भी 'देशद्रोही' फ़िल्म से चर्चित हुए कमाल ख़ान कर रहे हैं.

कमाल ख़ान के नाम से तो आप परिचित ही होंगे. अभी कुछ महीने पहले ही मुंबई में ग़ैर मराठी लोगों पर हमलों पर फ़िल्म ‘देशद्रोही’ बनाकर वो अचानक चर्चा में आ गए थे.

फ़िज़ा ख़ुद भी पिछले कुछ महीनों से चांद मोहम्मद के साथ अपने बनते-बिगड़ते रिश्तों की वजह से सुर्खियाँ बटोर रही हैं.

ऐसे में अब ये कहना ग़लत नहीं होगा कि उन्होंने अभिनय की दुनिया में क़दम रखकर अपने लिए सही रास्ता चुन लिया है.

***************************************************************

रुबीना और अज़हर की नई फ़िल्म

ऑस्कर जीत चुकी फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में शानदार अभिनय कर चुके बाल कलाकार रुबीना अली और अज़हर एक बार फिर चर्चा में हैं.

स्लमडॉग में दोनों के अभिनय की काफ़ी तारीफ़ हुई थी

एकेडमी पुरस्कार समारोहों में हिस्सा ले चुके ये बच्चे अब निर्माता वासु भगनानी की अगली फ़िल्म कल किसने देखा में अभिनय करते हुए नज़र आएँगे.

इसी फ़िल्म से वासु के बेटे जैकी भगनानी फ़िल्मों में एंट्री कर रहे हैं. कहानी का ताना-बाना भी काफ़ी दिलचस्प है.

फ़िल्म में दिखाया गया है कि जैकी जो कि भविष्य देख सकते हैं, उन्हें पता चलता है कि एकेडमी पुरस्कारों में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे इन बच्चों की ज़िंदगी ख़तरे में है.

वे उन्हें बचाने एयरपोर्ट पर पहुँच जाते हैं. बीबीसी से बातचीत में रुबीना ने कहा कि उनकी शूटिंग एक दिन की थी और उन्हें जैकी के साथ काम करके बड़ा मज़ा आया.

लेकिन मज़ेदार बात ये है कि वासु भगनानी ने बड़ी चतुराई से इन बच्चों को अपनी फ़िल्म से जोड़कर अच्छी ख़ासी पब्लिसिटी कर ली है. जय हो.

***************************************************************

हौसले बुलंद

अंजना सुखानी के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. जल्द ही रिलीज़ होने वाली फ़िल्म जय वीरू को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं.

अंजना जय वीरू में काम कर रही हैं

वैसे इस फ़िल्म में उनकी अभिनेता कुणाल खेमू से दोस्ती की वजह भी दिलचस्प है.

अंजना ने हाल ही में बीबीसी से बातचीत में कहा कि कुणाल को कुत्तों के बारे में काफ़ी जानकारी है और अंजना को अच्छी प्रजाति का कुत्ता चाहिए था बस फिर क्या था कुणाल ने उनकी पूरी मदद की.

वैसे अगर फ़िल्म की बात की जाए तो फ़िल्म कैसी है इसका जवाब भी अंजना ने ख़ुद ही दे दिया. उन्होंने बताया कि अगर आप सोच रहे हैं कि कोई शोले जैसी कहानी होगी, तो ये ग़लत है.

ये फ़िल्म दो दोस्तों की हल्की-फुल्की कहानी है बस. अरे अंजना जी, संभल के रिलीज़ से पहले तो शुभ-शुभ बोलिए.

***************************************************************

आयशा की शादी

आयशा टाकिया कि पिछले दिनों बड़े धूम-धाम से अपने प्रेमी फ़रहान आज़मी के साथ शादी की बात तो आप लोगों को पता ही होगी.

आयशा ने अपने प्रेमी फ़रहान से शादी कर ली है

लेकिन चौंकाने वाली बात सुनने में आ रही है और वो ये कि आयशा की शादी में ख़ुद उनके पिता निशित टाकिया ही शामिल नहीं हो सके.

कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें शादी की तारीख़ के बारे में भी जानकारी नहीं थी. ऐसा माना जाता है कि निशित और आएशा की मां फ़रीदा के संबंध ठीक नहीं हैं.

क़रीब छह महीने पहले दोनों ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था. वजह चाहे जो भी हो लेकिन ख़ुद की बेटी की शादी में बाप का न आना थोड़ा चकित ज़रूर करता है.

***************************************************************

सोहा का अंदाज़

अपनी छवि बदलना चाहती हैं सोहा

कभी अपनी गंभीर अदायगी से दर्शकों का ध्यान खींचने वाली सोहा अली ख़ान इन दिनों एक नए और सुहाने अंदाज़ में दर्शकों के सामने आ रही हैं.

सोहा ने अब कॉमडी फ़िल्में करनी शुरू कर दी हैं. अपनी फ़िल्म ढूंढते रह जाओगे में भी सोहा ने भरपूर कॉमेडी की है.

दरअसल, सोहा इन दिनों अपनी छवि बदलने के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं. गंभीर अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान से वे संतुष्ट नहीं हैं.

सही भी है शायद सोहा का ये बदला हुआ अंदाज़ लोगों को भा जाए.

अक्षय कुमारभविष्यवक्ता नायक
कुछ महीनों में ऐसी फ़िल्में आ रही हैं, जिनमें नायक कल की बात बताएँगे.
आमिर ख़ानतीसरी कौन!
ज़माने से नज़र बचा कर आमिर ने तीसरी फ़िल्म का निर्माण भी शुरू किया है.
शाहरुख़ ख़ानज़ुबान की लाज
कंधे की चोट से परेशानी के बावजूद शाहरुख़ ख़ान ने रखी अपनी ज़ुबान की लाज.
गोविंदानाच चीची नाच
जब नाचने में माहिर गोविंदा नाचने से करे इनकार, तो कुछ वजह भी तो होगी.
शाहरुख़ ख़ानआमिर पर ताना
शाहरुख़ और आमिर के बीच वर्षों से चल रहे शब्दबाण के सिलसिले में ताज़ा कड़ी...
करीना कपूरसब गोलमाल है...
गोलमाल रिटर्न्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला अब सुलझ गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'इंडियन आइडल ने बदल दी है ज़िंदगी'
03 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता के मायने
02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मेरा मक़सद समाज को कुछ देना है'
02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्मफ़ेयर में जोधा अकबर की गूँज
28 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात ज़ाकिर हुसैन के साथ
01 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग की सफलता से बदला शीर्षक
27 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पूरे मीडिया में ऑस्कर की धूम...
24 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं आइटम गर्ल बनने नहीं आई: लारा
23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>