BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2009 को 00:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोलमाल रिटर्न्स का मामला सुलझा

गोलमाल रिटर्न्स

जब गोलमाल रिटर्न्स रिलीज़ हुई थी तब पुरानी फ़िल्म 'आज की ताज़ा ख़बर' के निर्माताओं ने शोर मचाया था कि उस फ़िल्म की कहानी उनकी फ़िल्म की कहानी से चुराई गई है.

जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो वे लोग निर्माताओं के एसोसिएशन और आईएमपीपीए में चले गए.

औपचारिक रूप से विरोध दर्ज करने से पहले ही गोलमाल रिटर्न्स के निर्माता श्री अष्टविनायक सिनेविज़न ने आज की ताज़ा ख़बर के निर्माताओं को पाँच लाख रुपए देने की मंज़ूरी दे दी.

यानी कि केस की मेरिट/डिमेरिट में जाने से पहले ही उन्होंने यह कह दिया कि सारी बातें एक ही बार में ख़त्म करने के वास्ते वो पाँच लाख रुपए दे सकते हैं. है ना ये आज की ताज़ा ख़बर!!

*******************************************************************

संजय की ऊब

संजय दत्त, अक्षय कुमार और जायेद ख़ान की 'ब्लू' में रुकावट आ गई है और रुकावट की वजह कोई और नहीं हमारे संजू बाबा ही हैं.

संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त काम करते करते ऊब गए हैं

नहीं, उनकी सत्ता में उतरने की वजह से फ़िल्म में देरी नहीं हो रही है बल्कि कहा जा रहा है कि संजय दत्त फ़िल्म की शूटिंग करते करते ऊब गए हैं इसलिए उन्हें थोड़ा ब्रेक चाहिए.

फ़िल्म क़रीब 70-80 प्रतिशत बन चुकी है और अब यह नहीं पता कि संजू बाबा का मूड दोबारा कब बनेगा.

तब तक शूटिंग नहीं होगी और फ़िल्म रिलीज़ भी नहीं होगी.

श्री अष्टविनायक सिने विज़न की ब्लू का बजट 100 करोड़ रुपए का कहा जा रहा है. इसके निर्देशक टोनी है जिनकी यह पहली फ़िल्म होगी.

*******************************************************************

हरमन क्लीन बोल्ड

अजितपाल मंगत की 'विक्टरी' बॉक्स ऑफ़िस पर विजय नहीं पा सकी लेकिन इस फ़िल्म के नायक हरमन बावेजा को ख़ास फर्क नहीं पड़ा. या पड़ा भी तो वो इसे दिखा नहीं रहे हैं.

हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा
हरमन एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके हैं

शुक्रवार को हरमन और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक अजितपाल मंगत श्रीलंका गए जहाँ भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था.

ये कहने की ज़रुरत नहीं कि विक्टरी क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म है और इस फ़िल्म में असली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं.

ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और भारतीय टीम के खिलाड़ी तो फ़िल्म में भरे पड़े हैं. इसलिए श्रीलंका में खेले जाने वाला क्रिकेट मैच देखने जाने से फ़िल्म का प्रचार भी हो जाएगा, ये सोच कर हरमन और अजितपाल श्रीलंका चले गए.

अजितपाल तो शनिवार को वहाँ से भारत लौट आए लेकिन हरमन वहीं रुक गए.

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीम के लिए विक्टरी का एक विशेष शो रखा गया जिसमें हरमन ने क्रिकेटरों के साथ बैठ कर फ़िल्म देखी.

शायद हरमन को अंदेशा था कि भारत में फ़िल्म का स्कोर इतना बुरा होगा इसलिए उन्होंने भारत से बाहर रहने में ही समझदारी है.

वैसे फ़िल्म बहुत से सिनेमाघरों से बीच हफ़्ते में ही उतर गई क्योंकि क्रिकेट मैच, माफ़ कीजिए, फ़िल्म देखने के लिए दर्शक आए ही नहीं.

*******************************************************************

प्रीति की सालगिरह

प्रीति जिंटा की सालगिरह पर युद्ध हो जाता.

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा का सालगिरह में संघर्ष होने से बच गया

कैसे? अरे भाई पिछले हफ़्ते प्रीति जिंटा ने सालगिरह की पार्टी में सलमान और शाहरुख़ दोनों को ही आमंत्रित किया.

ये तो सारी इंडस्ट्री जानती है कि रानी मुखर्जी की तरह प्रीति जिंटा की दोस्ती दोनों ख़ानों से है.

अगर दोनों ख़ान पार्टी में एक-दूसरे के सामने आ जाते तो शायद झगड़ा हो जाता, या यूँ कहिए कि युद्ध हो जाता.

लेकिन जब सलमान मियां को पता चला कि शाहरुख़ पार्टी में पहुँच चुके हैं तो उन्होंने पार्टी में जाना ही रद्द कर दिया.

*******************************************************************

विवाद की तैयारी

'कर्मा कंफ़ेशंस और होली' के ट्रेलर शुरु होने दीजिए और देखिए कि हमारी 'मोरल पुलिस' कैसे जाग जाती है.

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन सुर्खियों में आ सकती हैं

फ़िल्म के ट्रेलर में सुष्मिता सेन और उनके पुराने बॉयफ्रेंड रणदीप हुडा के बीच में इतनी चुम्मा-चाटी है कि देखने वाले को एक बार शर्म आ जाए.

पता नहीं सेंसर के हाथों, फ़िल्म में कितने किसिंग दृश्य रहेंगे लेकिन ट्रेलर में तो किसिंग की बारिश हुई है.

पता नहीं ये ट्रेलर देख कर सुष्मिता सेन के नए बॉयफ़्रेंड निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ क्या कहेंगे?

सोनम कपूरविरासत संवारती बेटी
सोनम के अनुसार मेहनत, ईमानदारी उन्हें पिता से विरासत में मिली.
सलमान ख़ानसलमान की सादगी
फ़िल्म इंडस्ट्री की परंपरा के उलट सलमान ने 'गजनी' को 'ब्लॉक बस्टर' क़रार दिया.
आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
ऑस्कर के और क़रीब
स्लमडॉग मिलियनेयर हॉलीवुड निर्माताओं की पहली पसंद बनी.
सोनमसोनम के मुरीद
दिल्ली-6 का ट्रेलर देखने के बाद लोग सोनम कपूर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे.
रहमान'रहमान हक़दार थे'
गोल्डन ग्लोब पर बधाई देते हुए अमिताभ ने कहा कि रहमान इसके हक़दार थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर-शाहरुख़ की राह पर सल्लू
29 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित
22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार
26 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सोनम ने जीता लोगों का दिल
28 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सब कुछ पिता से विरासत में मिला'
01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'भगवान ने सरप्राइज़ दिया है'
22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>