BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जनवरी, 2009 को 07:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनम ने जीता लोगों का दिल

सोनम
सोनम को दिल्ली-6 के ट्रेलर में काफ़ी पसंद किया जा रहा है
सोनम कपूर की जितनी तारीफ़ उनकी पहली फ़िल्म सांवरिया के लिए नहीं हुई थी उससे सौ गुना ज़्यादा तारीफ़ दिल्ली-6 के लिए हो रही है.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म दिल्ली-6 के ट्रेलर जब से शुरू हुए हैं तब से सोनम और उनके पिता अनिल कपूर के फ़ोन बजने बंद नहीं हो पा रहे.

सोनम की अदाएँ लोगों को इतनी भा गई हैं कि ऐसा लगता है कि इस नायिका के कारण फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाएगी. लगता है अनिल का अपनी बेटी पर विश्वास सही था. सांवरिया के बाद सोनम ने सिर्फ़ एक फ़िल्म साइन की थी.

***********************************************

व्यस्त हैं रहमान

रहमान को ऑस्कर के लिए भी नामांकन मिला है

दिल्ली-6 की बात निकली तो इस फ़िल्म के बारे में सबसे ताज़ा ख़बर ये है कि 20 फ़रवरी की जगह अब इसकी रिलीज़ आगे बढ़ा दी गई है. कहा जा रहा है कि एआर रहमान ने इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक अब तक नहीं दिया है.

दरअसल रहमान पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए और अब स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्डस के लिए अमरीका गए हैं.

वैसे भी एआर रहमान फ़िल्मों के बैकग्राउंड म्यूज़िक के लिए निर्माताओं को आख़िरी क्षण तक तनाव में रखते हैं क्योंकि उनकी आख़िरी वक़्त तक काम करने की आदत है.

इस बार तो स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए अलग-अलग पुरस्कार समारोहों में उनका जाना ज़रूरी था. इस कारण वो दिल्ली-6 को अपना पूरा वक़्त नहीं दे पाए. सुनने में आया है कि फ़िल्म कम से कम एक महीना आगे बढ़ी है.

*********************************************

मास्टर ने ली मास्टरक्लास

स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल पिछले हफ़्ते फ़िल्म के प्रीमियर के लिए मुंबई में थे और उन्होंने निर्देशन पर एक मास्टरक्लास ली.

इस पुरस्कार विजेता निर्देशक ने युवा फ़िल्मकारों को बताया कि अच्छी फ़िल्में बनाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.

स्लमडॉग मिलियनेयर को 10 श्रेणियों में ऑस्कर के लिए नामांकन मिला है.

*********************************************

लक चलेगा या मिलेगी विक्टरी?

हरमन ने पिछले साल लव स्टोरी 2050 में काम किया था

इस हफ़्ते दो नए निर्देशक अपनी किस्मत बॉक्स ऑफ़िस पर आज़माएँगे. ज़ोया अख़्तर की पहली फ़िल्म लक बाय चांस और अजीतपाल की पहली फ़िल्म विक्टरी एक साथ शुक्रवार को रिलीज़ होंगी.

दोनों फ़िल्मों के हीरो एक-एक फ़िल्म पुराने हैं. लक बाय चांस में फ़रहान अख़्तर हैं जिन्होंने रॉक ऑन में काम किया था और विक्टरी के नायक हरमन एस बवेजा हैं जिनकी पहली फ़िल्म पिछले साल की फ़्लॉप पिक्चर लव स्टोरी 2050 थी.

अगर लक बाय चांस में विभिन्न कलाकारों ने विशेष भूमिका निभाई है तो विक्टरी में अलग-अलग क्रिकेटर नज़र आएँगे. देखते हैं कि बॉक्स ऑफ़िस पर लक बाय चांस का लक चलता है या विक्टरी की विजय होती है या दोनों ही हिट साबित होती हैं.

*********************************************

न्यूज़ीलैंड पर निगाहें

ऋतिक की पहली फ़िल्म न्यूज़ीलैंड में शूट हुई थी

निर्माता वासु भगनानी ने अपनी नई फ़िल्म 'कल किसने देखा' की शूटिंग हाल ही में न्यूज़ीलैंड में की. न्यूज़ीलैंड में शूटिंग करने का एक ख़ास कारण था. इससे पहले जब भी किसी नए हीरो की फ़िल्म की शूटिंग न्यूज़ीलैंड में हुई तो वो फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई.

ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म 'कहो न प्यार है' और तुषार कपूर की पहली फ़िल्म 'मुझे कुछ कहना है' दोनों की शूटिंग वहीं पर हुई और दोनों हिट रहीं. 'मुझे कुछ कहना है' का निर्माण वासु भगनानी ने ही किया था.

यही कारण है कि उन्होंने अपने बेटे जैकी की पहली फ़िल्म 'कल किसने देखा' की भी कुछ शूटिंग न्यूज़ीलैंड में की. देखते हैं कि तीसरी बार न्यूज़ीलैंड नए नायक के लिए कितना लकी साबित होता है.

अक्षय कुमारअक्षय ने ली सीख
पोस्टर देखकर फ़िल्म चांदनी चौक..के लिए हाँ कहना अक्षय को महँगा पड़ा.
आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
सलमान ख़ानपीछे नहीं रहेंगे सलमान
लगातार कई फ़्लॉप फ़िल्मों से निराश अब सल्लू मियाँ किसी से पीछे नहीं रहेंगे.
शाहरुख़ ख़ानअसल जिंदगी के सूरी
शाहरुख़ का कहना है कि जिंदगी में वो 'रब ने बना दी जोड़ी' के सूरी जैसे हैं.
सलमान ख़ानसलमान की सादगी
फ़िल्म इंडस्ट्री की परंपरा के उलट सलमान ने 'गजनी' को 'ब्लॉक बस्टर' क़रार दिया.
रब ने बना दी जोड़ीरब ने किया कमाल
यशराज की रब ने बना दी जोड़ी की बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ओपनिंग हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िल्म करियर लकी साबित हुआ: अक्षय
15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रब को मिली अच्छी ओपनिंग
12 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'
21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से नाख़ुश
15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भगवान भरोसे चमत्कार भी नहीं
24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>