|
गुपचुप फ़िल्म बना रहे हैं आमिर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया को ये पता है कि आमिर ख़ान के बैनर तले डेल्ही बेली अंग्रेज़ी में बन रही है और उनकी पत्नी किरण राव हिंदी में एक फ़िल्म धोबी घाट बना रही हैं. लेकिन ये बात किसी को मालूम नहीं कि आमिर बतौर निर्माता तीसरी फ़िल्म भी बना रहे हैं जिसका नाम अभी तक रखा नहीं गया है. इस फ़िल्म में सभी नए कलाकार हैं और इसकी शूटिंग भोपाल में चल रही है. आमिर को अपनी ख़ुद की शूटिंग से जब भी समय मिलता है, वो भोपाल चले जाते हैं. यानी कॉरपोरेट प्रोडक्शन हाउस की तरह आमिर भी एक साथ अलग-अलग किस्म की फ़िल्में बना रहे हैं. वैसे डेल्ही बेली और धोबी घाट लगभग तैयार हैं. *************************************************************** ऋतिक को राहत अब जब दिल्ली-6 दर्शकों को कम पसंद आ रही है, तो ऋतिक रोशन अपने आप को शाबाशी दे रहे होंगे.
नहीं, इसलिए नहीं कि किसी की फ़िल्म फ़्लॉप हो रही है बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने ये फ़िल्म साइन नहीं की. आपको याद होगा कि सबसे पहले राकेश मेहरा इस फ़िल्म के लिए अभिषेक बच्चन को साइन करना चाहते थे. लेकिन जब अभिषेक को डेट्स की समस्या हुई तो राकेश पहुँचे ऋतिक को साइन करने. लेकिन ऋतिक ने कहानी सुनते ही राकेश से कहा कि इस फ़िल्म में हीरो को करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है. यही वजह थी कि राकेश मेहरा को अभिषेक की डेट्स के लिए रुकना पड़ा. ऋतिक जो साल या दो साल में एक फ़िल्म में काम करते हैं, बहुत सोच-समझ कर फ़िल्में साइन करते हैं. *************************************************************** झगड़ा ख़त्म विद्या बालन और ड्रेस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का झगड़ा ख़त्म हो गया है. याद है, फ़िल्म हे बेबी की रिलीज़ के बाद जब लोगों ने विद्या के कपड़ों की आलोचना की थी, तब विद्या ने सारा दोष मनीष मल्होत्रा पर मढ़ दिया था.
तब, ग़ुस्से में आकर मनीष ने अपने इंटरव्यू में ये कहा था कि उस फ़िल्म के कपड़ों के अलावा भी विद्या के कपड़े हमेशा ही ख़राब होते हैं. जिसका मतलब था कि विद्या के कपड़ों के लिए सिर्फ़ उन्हें ही दोषी ठहराया जा सकता है. एक साल से विद्या और मनीष एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे. लेकिन हाल ही में डेविड धवन की बीवी लाली धवन के यहाँ शादी समारोह में विद्या और मनीष एक-दूसरे से टकरा गए. जब आमना-सामना हुआ, तो विद्या ने मुँह फेरने की बजाय मनीष को हैलो कहा. फिर वहीं से दुश्मनी ख़त्म और दोबारा उनकी दोस्ती शुरू हो गई. *************************************************************** किस्मत का खेल निराला किस्मत भी अनिल कपूर के साथ अजीब खेल खेलती है. उनके जीवन में ख़ुशी और ग़म एक साथ आते हैं. उनकी फ़िल्म गांधी माई फ़ादर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी सराहना मिली थी.
लेकिन जब फ़िल्म भारत में रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह पिट गई. अब जब स्लमडॉग मिलियनेयर को आठ ऑस्कर अवार्ड मिले हैं तो उन्हें ये ग़म सता रहा है कि दो दिन पहले रिलीज़ हुई उनकी बेटी सोनम कपूर की फ़िल्म दिल्ली-6 की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. पिछली बार भी जब सोनम की साँवरिया फ़्लॉप हुई थी, तो उसके तुरंत बाद अनिल कपूर की वेलकम बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. *************************************************************** रास्ते पर आए सनी सनी देओल शायद अपने पुराने निर्माताओं को नाराज़ नहीं करना चाहते हैं. ऐसे ही एक निर्माता से उन्होंने वर्षों पहले 50 लाख रुपए साइनिंग अमाउंट लिए थे.
उस निर्माता की फ़िल्म को उन्होंने की नहीं, साथ ही वे पैसे वापस करने के लिए भी राज़ी नहीं थे. लेकिन अब वर्षों बाद वे उस निर्माता के पैसे लौटाने को राज़ी हुए हैं. और तो और उन्होंने उस निर्माता (सुरेंद्र वोहरा) से विनती की है कि वो उनके ख़िलाफ़ निर्माताओं के एसोसिएशन में केस दर्ज न करें. यानी सनी देओल अपने सारे उल्टे मामले सीधा करना चाहते हैं. लगता है पैसे न लौटाने के कारण उन्हें जो बदनामी मिली थी, उसे अब वे ठीक करना चाहते हैं. *************************************************************** बॉबी और बीवी की ख़ुशी बॉबी की बीवी तान्या बेहद ख़ुश होंगी कि निर्देशक मुन्ना को कमर का दर्द हो गया. नहीं, नहीं, आप ग़लत ना समझिए.
तान्या को मुन्ना से कोई शिकायत नहीं है. हुआ यूँ कि मुन्ना के कमर में दर्द की वजह से बॉबी की फ़िल्म की शूटिंग रद्द हो गई. और शूटिंग रद्द होने के कारण बॉबी ने पाया कि उनके पास तो कोई काम ही नहीं है. बस जैसे ही ऐसा हुआ, बॉबी ने अपनी बीवी से सामान पैक करने को कहा. और फिर मियाँ-बीवी निकल गए छुट्टियाँ मनाने. इसलिए तान्या मुन्ना की शुक्रगुज़ार भी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर में रहमान की जय-जय23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर में स्लमडॉग मिलियनेयर की गूंज23 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी से जूझ रही जेड ने शादी की22 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'संगीत के नाम पर शोर न हो'22 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म वीर की शूटिंग पर से रोक हटी19 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'करियर के मामले में महत्वाकांक्षी हूँ'17 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ ख़ान के कंधे की सर्जरी हुई 16 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस आम होना ज़्यादा ख़ास है: शाहरुख़18 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||