BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 फ़रवरी, 2009 को 15:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्म वीर की शूटिंग पर से रोक हटी

सलमान ख़ान
पिछले हफ़्ते शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ जमा होने से क़िले की एक दीवार गिर गई थी
राजस्थान हाई कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'वीर' की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक आमेर क़िले में करने की इज़ाजत दे दी है.

पिछले हफ़्ते फ़िल्म की शूटिंग के दौरान लोगों की काफ़ी भीड़ जमा होने की वजह से क़िले की एक दीवार गिर गई थी. इसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने फ़िल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी थी, और प्रशासन और निर्माता से जवाब तलब किया था.

दीवार गिरने की घटना में 15 लोग घायल भी हो गए थे.

गुरुवार को अदालत ने फ़िल्म के निर्माता से कहा है कि वो आमेर क़िले के अध्यक्ष से अनुमति के बाद सप्ताह में चार दिन शूटिंग कर सकते है.

जुर्माना

अदालत ने शूटिंग के दौरान हुई घटना के लिए फ़िल्म के निर्माता पर 20 लाख रूपए का जुर्माना लगाया, ताकि इस राशि से हुए नुक़सान की भरपाई की जा सके.

अदालत ने क़िले में शुरू की गई पुनर्निर्माण कार्य पर भी जानकारी मांगी है.

ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह शूटिंग पर अदालती रोक के बाद फ़िल्म निर्माता के सामने संकट खड़ा हो गया था और वो फ़िल्म की शूटिंग जयपुर के आस पास करने लगे थे. कुछ शूटिंग जयपुर के सिटी पैलेस में भी की गई.

ब्रितानी दौर के एक कालखंड को लेकर बनाई जा रही इस फ़िल्म में कुछ विदेशी कलाकार भी काम कर रहे हैं.

जयपुर के कछावा राजवंश का हिस्सा रहे आमेर क़िले में अब तक कोई पचास से ज़्यादा फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा और विवाद पहली बार हुआ है.

सलमान ख़ानवीर की शूटिंग पर रोक
आमेर क़िले की दीवार गिरने के कारण फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक लगी.
सलमान ख़ानसलमान और यशराज
सलमान ख़ान पहली बार यशराज फ़िल्म्स के साथ जुड़े हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक
13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार
21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान ने माना, शाहरुख़ से दोस्ती ख़त्म
11 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान की आँखों में लंदन के सपने
05 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर
15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडम तुसॉद का प्रस्ताव ठुकराया सलमान ने
02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>