|
फ़िल्म वीर की शूटिंग पर से रोक हटी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान हाई कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'वीर' की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक आमेर क़िले में करने की इज़ाजत दे दी है. पिछले हफ़्ते फ़िल्म की शूटिंग के दौरान लोगों की काफ़ी भीड़ जमा होने की वजह से क़िले की एक दीवार गिर गई थी. इसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने फ़िल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी थी, और प्रशासन और निर्माता से जवाब तलब किया था. दीवार गिरने की घटना में 15 लोग घायल भी हो गए थे. गुरुवार को अदालत ने फ़िल्म के निर्माता से कहा है कि वो आमेर क़िले के अध्यक्ष से अनुमति के बाद सप्ताह में चार दिन शूटिंग कर सकते है. जुर्माना अदालत ने शूटिंग के दौरान हुई घटना के लिए फ़िल्म के निर्माता पर 20 लाख रूपए का जुर्माना लगाया, ताकि इस राशि से हुए नुक़सान की भरपाई की जा सके. अदालत ने क़िले में शुरू की गई पुनर्निर्माण कार्य पर भी जानकारी मांगी है. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह शूटिंग पर अदालती रोक के बाद फ़िल्म निर्माता के सामने संकट खड़ा हो गया था और वो फ़िल्म की शूटिंग जयपुर के आस पास करने लगे थे. कुछ शूटिंग जयपुर के सिटी पैलेस में भी की गई. ब्रितानी दौर के एक कालखंड को लेकर बनाई जा रही इस फ़िल्म में कुछ विदेशी कलाकार भी काम कर रहे हैं. जयपुर के कछावा राजवंश का हिस्सा रहे आमेर क़िले में अब तक कोई पचास से ज़्यादा फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा और विवाद पहली बार हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान ने माना, शाहरुख़ से दोस्ती ख़त्म11 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की आँखों में लंदन के सपने05 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडम तुसॉद का प्रस्ताव ठुकराया सलमान ने02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||