|
फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान ख़ान की फ़िल्म 'वीर' की शूटिंग पर तुंरत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है. गुरुवार को फ़िल्म वीर की शूटिंग के दौरान जयपुर के आमेर क़िले में इतनी भीड़ जमा हो गई कि क़िले की एक कमज़ोर दीवार भरभरा कर गिर गई और 15 लोग घायल हो गए. हाईकोर्ट के न्यायाधीश अशोक परिहार और जीएस सराफ़ की खंडपीठ ने ख़ुद ही कार्रवाई करते हुए इस सिलसिले में राज्य के महाधिवक्ता को नोटिस दिया. अदालत ने सरकार को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है और फ़िलहाल फ़िल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है. दो दिन पहले ही जयपुर के ऐतिहासिक आमेर क़िले में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. आमेर क़िले में दीवार गिरने की यह घटना उस समय हुई जब सलमान ख़ान घोड़े पर सवार हो कर एक योद्धा का चरित्र निभा रहे थे और इस मंज़र का फ़िल्मांकन किया जा रहा था. घटना फ़िल्म की शूटिंग देखने के लिए पहले ही से वहाँ भारी भीड़ थी और कुछ लोग एक दीवार पर चढ़ कर इसका आनंद ले रहे थे तभी दीवार ज़मीन पर आ गिरी. घटना में 15 लोग घायल हुए जिनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़िल्म के निर्माता ने घटना के लिए आमेर क़िले के प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया है. जबकि प्रशासन फ़िल्म निर्माता को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहा है. मामले की स्थिति को भाँप सलमान ख़ान अस्पताल पहुँचे और घायलों का हालचाल पूछा. पर्यटन से जुड़े संगठन इस फ़िल्म की शूटिंग आमेर क़िले में करने का पहले ही से विरोध कर रहे थे. उनका तर्क था कि इस शूटिंग से क़िले पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. अब अदालत के आदेश से फ़िल्म निर्माता के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. अदालत ने इस घटना के नुक़सान की भरपाई का भी आदेश दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की कलाई पर बंधी राखी28 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान को लंदन जाने की अनुमति03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सलमान की ज़मानत पर सुनवाई टली30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान ख़ान से मिलने पहुँचीं कटरीना 26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान मामले पर फ़ैसला 24 अगस्त को07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस सलमान के मामले पर सुनवाई कल06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||