BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2009 को 17:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किंग ख़ान ने रखी ज़ुबान की लाज

शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान के कंधे के ऑपरेशन हुआ है
शाहरुख़ ख़ान ने हाल ही में लंदन में संपन्न हुए ज़ी कार्निवल में आने के लिए दो करोड़ रुपए की फ़ीस छह महीने पहले ही तय कर ली थी.

लेकिन 13, 14 और 15 फरवरी के ज़ी कार्निवल में उनकी मौजूदगी मुश्किल हो गई क्योंकि डॉक्टर ने उन्हीं दिनों में उन्हें अपने कंधे का ऑपरेशन कराने को कहा.

लेकिन हमारे शाहरुख़ मियाँ ज़ुबान के पक्के हैं. अपने कंधे के दर्द की वजह से ब्रिटेन निवासियों की उन्हें देखने की ख़ुशी वो छीनना नहीं चाहते थे.

इसलिए शाहरुख़ ने अपने ऑपरेशन की तारीख़ आगे बढ़ा दी और तीन दिन के लिए लंदन चले गए. साथ में लारा दत्ता और इरफ़ान ख़ान को भी ले गए.

वे 16 फरवरी को वापस मुंबई लौटे और इसी दिन ऑपरेशन के लिए ब्रीच कैंडी में भर्ती भी हो गए. जहाँ उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ.

****************************************************************

आईआईएम वाले आमिर

आमिर ख़ान आजकल आईआईएम कैम्पस में ही घूम रहे हैं. पहले तो बंगलौर आईआईएम में उनकी नई फ़िल्म 3 इडियट्स की शूटिंग थी.

आमिर ने आईआईएम में लेक्चर दिया

उसके तुरंत बाद आमिर अहमदाबाद आईआईएम में गए. वहाँ उन्होंने बॉलीवुड पर लेक्चर दिया. उस क्लास के 80 छात्र उन्हें गौर से सुन तो रहे थे, साथ-साथ अपने मोबाइल फ़ोन से टीचर आमिर की तस्वीरें भी खींच रहे थे.

आख़िर इससे पहले छात्रों को इतना ग्लैमरस टीचर देखने को नहीं मिला होगा. और तो और आईआईएम के बाक़ी छात्र क्लास से बाहर आमिर को देखने के लिए खड़े थे.

तारे ज़मीन पर के सुलझे शिक्षक की तरह आमिर ने यहाँ भी बड़ी समझदारी से अपनी भूमिका निभाई.

****************************************************************

पार्श्व कलाकारों की चाँदी

पिछला शुक्रवार एक अजीब शुक्रवार था. उस रोज़, एक साथ तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं. इन दिनों फ़िल्मों में पार्श्व कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है.

बिल्लू में इरफ़ान ख़ान की प्रमुख भूमिका है

यानी नायक के रोल में हर फ़िल्म में पार्श्व कलाकार था. शाहरुख़ ख़ान की बिल्लू में शाहरुख़ ख़ुद विशेष भूमिका में थे लेकिन नायक हैं इरफ़ान ख़ान.

द स्टोनमैन मर्डर्स में केके मेनन ने नायक का रोल अदा किया है और फ़िल्म जुगाड़ में हीरो हैं मनोज बाजपेयी. आजकल पार्श्व कलाकार नायक बन रहे हैं.

लेकिन ये पहली बार हुआ है कि एक साथ रिलीज़ हुई तीनों फ़िल्मों में एक-एक नामचीन पार्श्व कलाकार नायक बन कर आए हैं.

****************************************************************

मुश्किल में ताहिर हुसैन

हाल ही में आमिर ख़ान के पिताजी निर्माता ताहिर हुसैन के नाम गिरफ़्तारी का वारंट निकला था. लेकिन उनके साउंड रिकॉर्डिस्ट मदन प्रकाश ने कोर्ट को ज़मानत राशि दी और उन्हें ज़मानत मिल गई.

29 जनवरी को ताहिर हुसैन को दफ़ा 420 के तहत सज़ा सुनाई गई थी. मुंबई में बांद्रा के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके नाम ज़मानती वारंट निकाला था.

लेकिन ज़मानत हो जाने के कारण वे जेल जाने से बच गए. आमिर के पिता अपनी नई फ़िल्म दिल ढूँढ़ता है, को लेकर काफ़ी समस्याओं से गुज़र रहे हैं.

लेनदारों से पैसे तो उन्होंने ले लिए, लेकिन समय पर पैसे दे नहीं पाए. और फिर अदालत ने उन्हें दोषी करार दे दिया. ये फ़िल्म कुछ समय से तैयार है लेकिन इसका कोई ख़रीदार नहीं है.

****************************************************************

बिपाशा अंदर कटरीना बाहर

कटरीना कैफ़ बाहर और बिपाशा बसु अंदर. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की होम प्रोडक्शन ऑल द बेस्ट की.

कटरीना की जगह मिली बिपाशा को

इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं रोहित शेट्टी, जिन्होंने अजय देवगन के साथ गोलमाल और गोलमाल रिटर्न्स जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं.

ऑल द बेस्ट में अजय और बिपाशा के अलावा संजय दत्त, फ़रदीन ख़ान औऱ मुग्धा गोड़से हैं. एक मार्च से इस फ़िल्म की 45 दिनों की लगातार शूटिंग गोवा में शुरू होगी.

कटरीना इस फ़िल्म के लिए लगातार डेट्स नहीं दे पा रही थी. इसलिए उन्होंने फ़िल्म छोड़ दी. उनकी जगह निर्माता अजय देवगन ने बिपाशा को साइन कर लिया.

****************************************************************

बढ़ती नज़दीकियाँ

प्रियंका चोपड़ा शाहिद के साथ काम कर रही हैं

प्रियंका चोपड़ा के बारे में भले ही ये ख़बर छपे कि वे और हरमन बवेजा फिर साथ-साथ हैं, लेकिन सच तो ये है कि प्रियंका और शाहिद कपूर आजकल अच्छे दोस्त बन गए हैं.

और इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त का मतलब तो आप समझते ही हैं. करीना के साथ दोस्ती टूटने के बाद कुछ समय तक शाहिद और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की दोस्ती की भी चर्चा हुई.

विद्या बालन और शाहिद की तो दोस्ती भी नहीं थी, सिर्फ़ फ़िल्म किस्मत कनेक्शन की पब्लिसिटी की ख़ातिर अफ़वाह उड़ाई गई थी.

लेकिन ये बात सच है कि प्रियंका अब शाहिद की ज़िंदगी में आ चुकी हैं. देखना ये है कि ये दोस्ती कब तक चलती है और हरमन को किसी और की तलाश करनी पड़ेगी.

गोविंदानाच चीची नाच
जब नाचने में माहिर गोविंदा नाचने से करे इनकार, तो कुछ वजह भी तो होगी.
करीना कपूरसब गोलमाल है...
गोलमाल रिटर्न्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला अब सुलझ गया है.
सोनमसोनम के मुरीद
दिल्ली-6 का ट्रेलर देखने के बाद लोग सोनम कपूर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे.
अक्षय कुमारअक्षय ने ली सीख
पोस्टर देखकर फ़िल्म चांदनी चौक..के लिए हाँ कहना अक्षय को महँगा पड़ा.
आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
सलमान ख़ानपीछे नहीं रहेंगे सलमान
लगातार कई फ़्लॉप फ़िल्मों से निराश अब सल्लू मियाँ किसी से पीछे नहीं रहेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'जल्दी ही मेरी आवाज़ फिर गूंजेगी'
16 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात अनुराग कश्यप के साथ
15 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक
13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शाहरुख़ के बंगले पर बोतलें फेंकीं'
13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आलोचनाओं से नहीं घबराता: रणदीप हुड्डा
13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जूही चावला भी रखेंगी छोटे पर्दे पर क़दम
12 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वोग के कवर पर मिशेल ओबामा
11 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रार्थना है रहमान को ऑस्कर मिले'
10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>