|
जूही चावला भी रखेंगी छोटे पर्दे पर क़दम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'लक बाय चांस' में अपने छोटे से रोल के लिए तारीफ़ बटोरने वाली फ़िल्म अभिनेत्री जूही चावला अब टेलीविज़न में एंट्री ले रही हैं. डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के तीसरे सीज़न में जूही चावला बतौर जज अपनी भूमिका निभाएँगी. उनके अलावा सरोज ख़ान और वैभवी मर्चेंट भी शो में जज के तौर पर रहेंगी. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और सलमान ख़ान समेत कई सितारे टेलीविज़न पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं. टेलीविज़न में आख़िरकार काम के लिए हाँ करने के बारे में जूही ने पत्रकारों से मुंबई में कहा, “पिछले दो सालों से टॉक शो होस्ट करने के ऑफ़र आते रहे हैं लेकिन मैं फ़ैसला टालती रही. मुझे लगा कि लोगों को बहुत ज़्यादा उम्मीदें होंगी. पहले समझा जाता था कि जो फ़िल्मस्टार टीवी पर काम करते हैं उनका फ़िल्मी करियर ख़त्म हो चुका है. लेकिन अब चीज़ें बदल चुकी हैं.” रियलिटी शो के बारे में उनका कहना था, " प्रतियोगियों को परखते समय मैं ये बात ध्यान में रखूँगी कि ये लोग नृत्य में माहिर नहीं हैं और घबराए हुए होंगे. उनके रवैये को भी मैं ध्यान में रखूँगी." शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज़ भी नया टीवी धारावाहिक बना रही है और कहा जा रहा है कि जूही इसमें विशेष भूमिका निभाएँगी. पिछले साल जूही बीआर चोपड़ा बैनर की फ़िल्म भूतनाथ में नज़र आई थीं जिसमें उन्होंने बतौर अभिनेत्री ही नहीं बल्कि बतौर गायिका भी काम किया था. जूही चावला इन दिनों आईपीएल को लेकर भी व्यस्त हैं. उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर कोलकाता की टीम नाइट राइडर्स को खरीदा है. हाल ही में गोवा में लगी आईपीएल की बोली में शाहरुख़ तो नहीं थे पर जूही वहाँ मौजूद थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सलमान ने गजनी को 'ब्लॉक बस्टर' कहा24 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़-अमिताभ की तुलना न करें'07 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब पहली बार शाहरुख़ से मिलीं जूही..05 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अच्छा रोल चाहिए, छोटा हो या बड़ा09 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्रेज़ी 4 में फिर जादू बिखेरेंगी जूही चावला20 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस कई किरदार निभा सकती हैं जूही21 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||