BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 फ़रवरी, 2009 को 01:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जल्दी ही मेरी आवाज़ फिर गूंजेगी'
कुमार सानू
कुमार सानू की पहली फ़िल्म जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है
चौदह हज़ार से ज़्यादा गानों को अपनी आवाज़ देने और लगातार पाँच बार फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड जीतने वाले पार्श्व गायक कुमार सानू पहले संगीतकार बने और अब निर्माता की भूमिका में सामने आ रहे है.

उनकी पहली फिल्म 'यह संडे क्यों आता है' जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है. गायकी से फ़िल्म निर्माता तक के सफ़र पर सूफ़िया शानी ने कुमार सानू से बात की.

एक ज़माना था जब आपके गानों की चर्चा हर तरफ़ होती थी. फिर इस लंबी ख़ामोशी का मतलब?

परिवर्तन का दौर तो हरेक कलाकार के जीवन में आता रहता है. जैसे किशोर दा का एक दौर था फिर मोहम्मद रफ़ी का ज़माना आया. तो यह जीवन का चक्र है जो कभी ऊपर तो कभी नीचे होता रहता है.लेकिन इस बीच मैं खा़मोश नहीं बैठा था बल्कि बंगला फ़िल्मों में ज़्यादा गाने गा रहा था जो कि पहले हिंदी फ़िल्मों के कारण हो नहीं पाता था.

तो क्या आपने हिंदी फ़िल्मों को अलविदा कह दिया है?

नहीं ऐसा नहीं है बहुत जल्द मेरी होम प्रोडक्शन फिल्म 'यह संडे क्यूं आता है' आ रही है जिसमें मैंने संगीत भी दिया है और दो गाने भी गाए है. इसके अलावा सत्तर-अस्सी हिंदी फ़िल्में आ रही हैं जिसमें आप मेरी आवाज़ फिर से सुन सकेंगे.

आपकी अपनी फ़िल्म यह संडे क्यों आता है कि कहानी क्या है?

कहानी जानने के लिए तो आपको फ़िल्म देखनी होगी. लेकिन इस फ़िल्म के जो बाल कलाकार है उनकी असली कहानी यह है कि आठ-दस साल के यह चार लड़के रेलवे स्टेशन पर बूट पॉलिश किया करते थे. मैंने उन्हें वहां से उठाया, ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी, फ़िल्म बनी, फ़िल्म में बच्चों ने बहुत अच्छा अभिनय निभाया है.

 दादा साहब की बेटी कैंसर से पीड़ित है, लेकिन उन की सुध लेने वाला कोई नही है. न वह सरकार जो दादा साहब के नाम पर अवार्ड देती है और न वह कलाकार जो उस अवार्ड से सम्मानित होते हैं. यह सच है कि मैं दादा साहब फाल्के की बेटी का मेडिकल खर्च दे रहा हूं

आगे मेरी योजना है कि इस फ़िल्म से जो पैसा आएगा उससे इन बच्चों को एक-एक खोली दे सकूं. फिलहाल यह बच्चे स्कूल जाते हैं. इनका स्कूल और रोज़ाना का खर्चा मैं दे रहा हूं.

सुनने में आया है कि आप गायकी के अलावा समाज सेवा भी करते है?

दादा साहब फाल्के फ़िल्मी दुनिया का सबसे बड़ा नाम है. फिल्म का सबसे बड़ा अवार्ड भी उन्हीं के नाम पर दिया जाता है. दादा साहब की बेटी कैंसर से पीड़ित है, लेकिन उन की सुध लेने वाला कोई नही है. न वह सरकार जो दादा साहब के नाम पर अवार्ड देती है और न वह कलाकार जो उस अवार्ड से सम्मानित होते हैं. यह सच है कि मैं दादा साहब फाल्के की बेटी का मेडिकल खर्च दे रहा हूं, लेकिन मैं इसका प्रचार नहीं करना चाहता और ना ही प्रचार के लिए समाज सेवा करता हूं

क्या आप बचपन से ही गायक बनना चाहते थे?

मैं गायक ही बनना चाहता था और गायक ही बन सकता था क्योंकि घर पर संगीत की परंपरा थी. पिताजी शास्त्रीय संगीत के टीचर थे. मां भी गाती थीं. बड़ी बहन भी रेडियो में गाती है और आज भी वह पिताजी का संगीत स्कूल चला रही हैं. इस तरह परिवार के माहौल ने मुझे एक अच्छा गायक बना दिया.

आपने चौदह हज़ार गाने गाए है. इनमें से कोई एक गाना जो आपको सबसे ज़्यादा पंसद है वह कौन सा है?

अपने दो गाने मुझे ज्यादा अच्छे लगते है पहला गाना है..जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुशिकल आ जाए. दूसरा है..एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. पहले गाने में ज़िंदगी का फ़लसफ़ा है जो सबकी ज़िंदगी से जुड़ा लगता है. दूसरे गाने में रोमांस की चरम सीमा है.

कोई ऐसा गाना जिसे सुनकर लगता हो कि काश यह मैंने गाया होता.

मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे जितने भी गाने मिले,अच्छे मिले और हिट भी हुए. लेकिन यह चाहत हमेशा रही कि काश मैंने सचिन दा (सचिन देव बर्मन) के साथ कोई गाना गाया होता.

आपने एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करवाने का भी रिकॉर्ड बनाया
है. तब आपका दिन कब शुरू और कब ख़त्म हुआ ?

गाने की रिकॉर्डिंग दिन के बारह बजे शुरू हुई थी और रात के दस बजे ख़त्म हुई. यानि दस घंटों में अट्ठाइस गाने.

चौदह हज़ार गानों की सफलता से आप संतुष्ट है या सपने अभी और भी है.

संतुष्ट किसी कलाकार को होना ही नहीं चाहिए. पद्मश्री मिलने के बाद तो यह
ज़िम्मेदारी मुझ पर और बढ़ गई है कि मैं आप लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे गाने दे सकूं और अपने संगीत के सफ़र को इसी तरह जारी रखूं.

सलमान ख़ानवीर की शूटिंग पर रोक
आमेर क़िले की दीवार गिरने के कारण फ़िल्म वीर की शूटिंग पर रोक लगी.
रणदीप हुड्डाचर्चा में चेहरा
मॉडल से अभिनेता बने रणदीप के अनुसार उनका काम पसंद किया जा रहा हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जूही चावला भी रखेंगी छोटे पर्दे पर क़दम
12 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
13 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रार्थना है रहमान को ऑस्कर मिले'
10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोविंदा का नाचने से इनकार
09 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोरखपुर में विदेशी फ़िल्मों की धूम
10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भीमसेन जोशी भारत रत्न से सम्मानित
10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>