|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन के इस अंक में हम बताएँगे भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और हमारे साथ होंगे 'बीबीसी टेक वन' के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा. सुभाष के झा के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते की सबसे बड़ी फ़िल्म है 'बिल्लू'. ये फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित है. फ़िल्म के निर्देशक है प्रियदर्शन. फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं ऐक्टर इरफ़ान ख़ान और लारा दत्ता और शाहरुख़ ख़ान एक प्रसिद्ध ऐक्टर का रोल कर रहे हैं शाहरुख़ ख़ान ने बीबीसी को बताया कि ये एक भावनात्मक फ़िल्म है और आम आदमी की कहानी है. इस हफ्ते की दूसरी फ़िल्म है निर्देशक मनीष गुप्ता की फ़िल्म 'स्टोनमैन मर्डरस' जो एक वास्तविक घटना पर आधारित है. यही बताया बीबीसी को फ़िल्म में काम कर रहे ऐक्टर के के मेनन ने. निर्देशक आनंद कुमार की फ़िल्म 'जुगाड़' भी इसी हफ्ते पहुँची है थियेटर में. ऐक्टर मनोज बाजपई का कहना है कि ये एक एसे सहासी औऱ धैर्य वाले व्यक्ति कि कहानी है जो सब कुछ खो बैठता है पर हिम्मत नहीं हारता टिंसल टॉक में इस बार बात 'बाफ्टा अवार्डस' की. इस बार सात अवार्ड अपने नाम किये फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनैर' ने औऱ इसी फ़िल्म के लिये सबसे बढ़िया निर्देशक का अवार्ड पाने वाले निर्देशक डैनी बॉयल ने मुंबई के लोगों को कहा शुक्रिया. 'बेस्ट म्यूज़िक' के लिये पुरस्कृत एआर रहमान ने दुनिया भर में मौजूद अपने फ़ैन्स को धन्यवाद किया. ऐक्ट्रेस केट विंसलेट को सबसे बेहतरीन ऐक्ट्रेस के लिये इनाम मिला फ़िल्म 'रीडर' में अपने काम के लिये औऱ उन्होंने कहा कि अपने देश में ये अवार्ड जीतना उनके लिये और भी ख़ुशी की बात है. बेस्ट ऐक्टर रहे फ़िल्म 'रेस्टलर' में मुख्य भूमिका निभाने वाले ऐक्टर मिकी रोर्क. इस साल के 'ग्रैमी अवार्डस' में भी भारत का परचम लहराया ज़ाकिर हुस्सैन साहब ने जिन्हें अपनी एल्बम 'ग्लोबल ड्रम प्रोजैक्ट' के लिये ग्रैमी अवार्ड दिया गया. 17 वर्ष बाद ये अवार्ड मिलने के बाद अपनी ख़ुशी व्यक्त की ज़ाकिर साहब ने. ऐक्ट्रेस दीपिका पाडुकोण ने बीबीसी को बताया कि उनकी अगली फ़िल्म है इम्तियाज़ अली की 'लव आजकल' जिसमें वो मीरा का किरदार कर रही हैं औऱ ये फ़िल्म आज की युवा पीढ़ी के आपसी रिश्तों पर आधारित है. दीपिका ने फ़िल्म में ऐक्टर सैफ़ अली ख़ान के अभिनय की भी तारीफ़ की. बीबीसी टेक वन पर इस बार करीना कपूर ने बताया कि वो ख़ुद को फ़िट रखने के लिये योग पर निर्भर हैं. करीना ने बताया कि फ़िल्म 'कम्बख़्त इश्क' में अंतर्राष्ट्रीय ऐक्टरस के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. करीना ने ये भी बताया कि उन्हें सरल स्वभाव वाले ही लड़के पसंद है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप05 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोरखपुर में विदेशी फ़िल्मों की धूम10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||