BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2009 को 12:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा ने ख़रीदी राजस्थान रॉयलस में हिस्सेदारी
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

बीबीसी टेक वन . के इस अंक में हम बताएँगे भारत में इस सप्ताह रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और हमारे साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा..

इस हफ्ते रिलीज़ हुई है निर्देशक अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'देव डी' जो 'देवदास' पर आधारित है पर आधुनिक समय के अनुसार है और सभी पात्र आज के समय के हैं.

एक्टर अभय देओल ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी का सुझाव उन्हीं का था.

फ़िल्म में ऐक्ट्रैस कालकी चंदा का रोल कर रही हैं औऱ ऐक्ट्रैस माही गिल कर रही हैं पारो का.

इसी हफ्ते रिलीज़ हुई है निर्देशक मधुरीता आनंद की फ़िल्म 'मेरे ख्वाबों में जो आए' और एक्टर रंदीप हूडा ने बीबीसी को बताया कि वो इस फ़िल्म में 18 अलग अलग रोल निभा रहे हैं.

ऐक्ट्रैस शिल्पा शैटी औऱ औऱ उनके दोस्त बिज़नेसमैन राज कुंदरा ने लगभग 12 प्रतिशत हिस्सेदारी ख़रीदी है आई पी एल की टीम 'राजस्थान रॉयलस' में औऱ बीबीसी टेक वन के टिंसल टॉक में शिल्पा शैटी ने बताया कि ये एक तरह से दोनो का एक दूसरे को 'वैलेंटाईनस डे' का तोहफ़ा है.

फ़िल्म ओम शांति ओम में कुछ दृश्यों पर आपत्ति जता चुके मनोज कुमार ने अब फ़िल्म के निर्माता शाहरुख़ ख़ान और निर्देशक फ़राह ख़ान को माफ़ कर दिया है, इसके बारे में बताया ख़ुद शाहरुख़ ख़ान ने.

टेलिविज़िन रिएलिटी शो 'नच बलिए 4' की प्रतियोगिता को जीतने वाली जोड़ी है शालीन भानोत औऱ दलजीत कौर की और शालीन ने कहा कि ये अवार्ड शाहरुख़ ख़ान के हाथों लेना तो सोने पर सुहागा हो गया.

इस बात को लेकर काफ़ी चर्चा थी कि एक्टर अमिताभ बच्चन को फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनैर' में मुंबई की झोपड़ पट्टी के दर्शाए जाने पर एतराज़ हैं मगर जब बिग बी से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो ये फ़िल्म देख चुके हैं औऱ उन्हें फ़िल्म पसंद भी आई.

टिंसल टॉक में बात न्यू यार्क में हुए फ़िल्म 'पिंक पैंथर टू' के प्रीमियर की. पूरा बच्चन परिवार मौजूद था इस मौके पर और एश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि इस फ़िल्म में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा.

बीबीसी टेक वन में एक्टर अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वो सोच समझ कर ही फ़िल्में साइन करती हैं.

सोनम ने बताया कि वो तब बहुत ख़ुश हुई जब ऐक्ट्रैस वहीदा रहमान की बेटी ने कहा कि वो कुछ कुछ वहीदा रहमान जैसी लगती हैं.

सोनम ने ये भी बताया कि उन्हें फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनैर' बहुत ही पसंद आयी और पहली बार फ़िल्म देखने के बाद तो वो रो पड़ीं.

'भगवान का सरप्राइज़'
रहमान ने ऑस्कर के तीन नामांकन मिलने के बाद बीबीसी से बातचीत की.
स्लमडॉग मिलियनेयरस्वागत ढोल-नगाड़े से
स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्ट का मुंबई प्रीमियर के मौक़े पर भव्य स्वागत हुआ.
इरफ़ान ख़ानएक मुलाक़ात..
कई चर्चित फ़िल्में दे चुके अभिनेता इरफ़ान ख़ान से एक मुलाक़ात.
डेनियल क्रेगबॉंड से टिनटिन तक
जेम्स बॉंड के हीरो डेनियल क्रेग स्पीलबर्ग की फ़िल्म में बनेंगे टिनटिन के विलेन.
करीना कपूरसब गोलमाल है...
गोलमाल रिटर्न्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला अब सुलझ गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'जो दिल चाहता है वही करना चाहिए'
01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सब कुछ पिता से विरासत में मिला'
01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोलमाल रिटर्न्स का मामला सुलझा
03 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल
02 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>