|
जेम्स बॉंड बनेंगे टिनटिन के विलेन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेम्स बॉंड के हीरो अब टिनटिन पर बन रही फ़िल्म में विलेन के रूप में नज़र आएँगे. डेनियल क्रेग को टिनटिन पर बन रही नई फ़िल्म में बतौर विलेन साइन किया गया है. फ़िल्म का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग कर रहे हैं. युवा रिपोर्टर टिनटिन के रोल में होंगे जेमी बेल तो रेड रैकहैम का रोल निभाएँगे 40 वर्षीय डेनियल क्रेग. द एडवेनचर्स ऑफ़ टिनटिन: सिक्रेट ऑफ़ द यूनिकॉर्न नाम की इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फ़िल्म में साइमन पेग, निक फ़्रॉस्ट और मेकेंज़ी क्रूक भी काम करेंगे. टिनटिन टिनटिन का चरित्र कार्टूनिस्ट जॉर्ज्स रेमी की परिकल्पना है. वह छद्म नाम हर्जे का उपयोग करते थे. टिनटिन के कारनामों पर आधारित कई क़िताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. दुनिया भर में करीब 20 करोड़ क़िताबें बिक चुकी हैं और इसका 70 भाषाओं में अनुवाद हुआ है. माना जा रहा है कि 2011 में रिलीज़ की जाने वाली टिनटिन फ़िल्म के अलावा दो और फ़िल्में भी बनाई जा सकती हैं. पीटर जैकसन स्पीलबर्ग के साथ मिलकर इन फ़िल्मों का निर्माण कर रहे हैं. पीटर जैकसन ने लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स बनाई थी. वे टिनटिन फ़िल्म का सिक्वेल बनाएँगे. इस साल टिनटिन का किरदार अपनी 80वीं सालगिरह मना रहा है. टिनटिन का पहला कारनामा 'सोवियत संघ में टिनटिन' 1929 में धारावाहिक रूप से बेल्जियम के एक अख़बार में छपना शुरु हुआ था. उसके बाद तो एक के बाद एक टिनटिन के कुल 23 रोमांचक अभियान उसके चहेतों के सामने आए, जिनमें से एक को पूरा किए बिना हर्जे 1983 में चल बसे. गुच्छेदार भूरे बालों वाला होशियार रिपोर्टर टिनटिन अपने कुत्ते स्नोवी और शराबी कैप्टन हैडोक के सहयोग से हमेशा बुरी ताक़तों से लड़ता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें तुम जियो हज़ारो साल...18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के सुपरहीरो बनेंगे पेस01 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'टॉम एंड जेरी' के जनक का निधन 19 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मी पर्दे पर दिखेगा सिम्पसन परिवार01 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस टिनटिन चला गाँव की ओर28 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस टिनटिन ने मनाई 75वीं सालगिरह09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||