|
तुम जियो हज़ारो साल... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नन्हे साहब का आज जन्मदिन है और उन्हें पूरी दुनिया से बधाइयाँ मिल रही हैं. कार्टून की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक, मिकी माउस का आज 80वां जन्मदिन है. उनके चाहने वाले बच्चे और बूढ़े सभी एक साथ मिल कर उनके लंबे जीवन के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं. वर्ष 1928 में वाल्ट डिज़्नी कंपनी की एनिमेशन फ़िल्म 'स्टीमबोट विली' में पहली बार मिकी माउस को लोगों ने देखा-सुना था. तब से लेकर आज तक उसकी शोहरत में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि चूहे की औसत उम्र दो से ढाई वर्ष की होती है पर ये नन्हे सम्राट रिटायर होने के मूड में कतई नहीं दिखते. इंटरनेट के इस युग में रुस, जापान और अमरीका में डिज़्नी वेबसाइट के साथ मिकी माउस ने इंटरनेट पर भी अपनी जगह पक्की कर ली है. इन वर्षों में मिकी माउस को एक स्टार का दर्जा मिला. उन्हें लेकर कई कार्टून, टेलीविज़न कार्यक्रम और एनिमेशन फ़िल्मों का निर्माण किया गया. मिकी माउस डिज़्नी स्टूडियो के लिए सबसे मोटी कमाई करने वाले कैरेक्टरों में शामिल है और एक तरह से मिकी ही डिज़्नी की पहचान है. |
इससे जुड़ी ख़बरें डिज़्नी का पिक्सर को ख़रीदने का फ़ैसला24 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिंदी में एनिमेशन फ़िल्में बनाएगी डिज़्नी12 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस टिनटिन चला गाँव की ओर28 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हनुमान पर बनी एनिमेशन फ़िल्म26 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||