BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 अप्रैल, 2008 को 07:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चों के सुपरहीरो बनेंगे पेस
लिएंडर पेस
पेस चाहते हैं कि बच्चों को टीवी से दूर कर स्वस्थ खानपान को बढ़ावा दें
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस बच्चों में अच्छी जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए टीवी कार्टून की एक श्रृंखला में सुपरहीरो की तरह दिखाए जाएंगे.

'द मैजिक रैकेट' नाम की 26 कड़ियों वाली इस श्रृंखला में उन्हें एक ऐसे जादुई व्यक्ति की तरह पेश किया जाएगा जो स्कूली बच्चों की मदद करता है.

इस कार्यक्रम के बारे में पेस कहते हैं कि वो चाहते हैं कि बच्चों को टीवी से दूर कर स्वस्थ खानपान को बढ़ावा दें.

इस टेनिस स्टार ने कई ग्रैंड स्लैम डबल्स पुरस्कार जीते हैं, साथ ही 1996 के ओलंपिक में एकल कांस्य पदक जीता है.

हालांकि इस कार्टून श्रृंखला के शुरू होने की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है.

चैंपियन का जज़्बा

पेस कहते हैं, " मुझे बहुत दुख होता है जब मैं देखता हूँ कि आजकल के बच्चे अपना ज़्यादातर समय टीवी के सामने गुज़ारते है और स्वास्थ्य के अनुकूल खाना नहीं खाते हैं."

उन्होंने कहा, " एक पिता और एक खिलाड़ी के रूप में मैं इसे अपना कर्तव्य समझता हूँ कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि और सक्रिय जीवनशैली विकसित करूँ ताकि आने वाली पीढ़ी में मैदान के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर चैंपियनों का जज़्बा विकसित किया जा सके."

 एक पिता और एक खिलाड़ी के रूप में मैं इसे अपना कर्तव्य समझता हूँ कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि और सक्रिय जीवनशैली विकसित करूँ
लिएंडर पेस

लिएंडर पेस भारत के जानेमाने टेनिस खिलाड़ी हैं और उन्हें अगस्त में होने वाले बीजिंग ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद है.

पेस 17 वर्षों से भी ज़्यादा समय से भारतीय डेविस कप टीम के लिए खेल रहे हैं.

इस प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपने से ज़्यादा रैंक वाले खिलाड़ियों को हराया है.

वर्ष 2003 के अंत में उनके मस्तिष्क में तकलीफ़ होने पर अस्पताल में दाख़िल कराया गया था. उस समय उन्हें पता नहीं था कि वो दोबारा खेल सकेंगे या नहीं.

लेकिन 2004 की शुरूआत में वे वापस आए और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैच जीते.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक बहादुर लड़की की दर्द भरी दास्तान
02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
तैयारी में मानवाधिकारों से खेल
11 जून, 2007 | खेल की दुनिया
रग्बी से बेघर बच्चों की बदलती तकदीर
11 अगस्त, 2005 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>