BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वोग के कवर पर मिशेल ओबामा
मिशेल
मिशेल ओबामा मार्च में वोग के कवर पर होंगी
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा मार्च महीने में मशहूर फ़ैशन मैगज़ीन वोग के कवर पर होंगी.

ये सिर्फ़ दूसरी बार है कि किसी मॉडल के बजाय अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी को वोग पत्रिका के कवर पर दिखाया जाएगा. इससे पहले 1998 में हिलेरी क्लिंटन वोग के मुख्य पृष्ट पर थीं.

मिशेल ओबामा ने फ़ोटोशूट के लिए ख़ुद चुने हुए परिधान पहने. मिशेल ओबामा ने कहा कि वे जानती हैं कि उनके कपड़ों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

उन्होंने वोग से बातचीत में कहा, "मैं ये दिखावा नहीं करूँगी कि मुझे इसकी चिंता नहीं है लेकिन मुझे व्यवहारिक भी होना पड़ेगा."

कवर पोर्टरेट के लिए मिशेल ओबामा ने गहरे ग़ुलाबी रंग का रेश्मी लिबास पहना है. इसे जेसन वू ने डिज़ाइन किया है. 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद हुए बॉल डांस के लिए भी मिशेल ओबामा ने वू का डिज़ाइन किया हुआ सफ़ेद गाउन पहना था.

मिशेल ओबामा की ड्रेसिंग सेंस की काफ़ी तारीफ़ हुई है. शपथ ग्रहण के दिन जब उन्होंने जे क्रू से कपड़े खरीदकर अपने परिवारवालों को पहनने को दिए तो कंपनी के शेयरों में 10 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी.

वोग से बातचीत में मिशेल ओबामा ने बतौर माँ अपनी भूमिका के बारे में कहा, "मैं अपनी बेटियों को रोज़ स्कूल छोड़ने की कोशिश करुँगी हालांकि ऐसा करना हमेशा संभव नहीं हो पाएगा. मैं चाहती हूँ कि अपने बच्चों के शिक्षकों को जानूँ, उनके दोस्तों के माता-पिता के बारे में जानूँ."

पहली बार वोग में किसी अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी की तस्वीर 1929 में छपी थी. तब हर्बर्ट हूवर की पत्नी लू हेनरी हूवर की तस्वीर छापी गई थी. बेस ट्रूमैन को छोड़ दिया जाए तो सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों की पत्नियों की तस्वीर वोग में प्रकाशित हो चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'मलिया' और 'साशा' का नाम बदला
04 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना
नए दौर की नई शुरुआत
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>