BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2009 को 06:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मलिया' और 'साशा' का नाम बदला
गुड़िया जिसे मलिया और साशा का नाम दिया गया था
पहले बेची गई गुड़िया से हुई आमदनी दान में दे दी जाएगी
खिलौना बनाने वाली अमरीकी कंपनी ने कहा है कि वह अपनी दो गुड़ियाओं मलिया और साशा का नाम बदल रही है.

ये दोनों नवनियुक्त राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों के नाम हैं.

अब इन गुड़ियाओं का नाम 'मार्वेलस मारिया' और 'स्वीट सिडनी' होगा. पहले इन्हें 'मार्वेलस मलिया' और 'स्वीट साशा' का नाम दिया गया था.

अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कंपनी के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

दरअसल पहले ओबामा परिवार ने ही इस नामकरण पर आपत्ति की थी और मिशेल ओबामा ने कहा था कि गुड़िया के लिए उनकी बेटियों के नाम का उपयोग करना ठीक नहीं है.

कंपनी का कहना है कि इन दोनों गुड़ियाओं को प्रथम परिवार की बेटियों मलिया और साशा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन नहीं किया गया था लेकिन बाद में लगा कि ये दोनों नाम उन पर जँचते हैं इसलिए उन्हें इसी नाम से बेचने का निर्णय लिया गया था.

इन दोनों गुड़ियाओं को जनवरी में बाज़ार में उतारा गया था.

ये कंपनी की उन गुड़ियाओं के साथ रखी गई थीं जिसमें 'बबली ब्रिटनी', 'लकी लिंडसे' और 'प्रेशियस पैरिस' नाम की गुड़िया बेची जाती हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर अब 'मार्वेलस मलिया' और 'स्वीट साशा' गुड़िया के नामों के आगे लाल रंग की पट्टी लगा दी गई है और लिखा गया है, "रिटायर्ड" यानी उन्हें हटा लिया गया है.

कंपनी ने कहा है कि पहले बेची गई गुड़ियाओं से जो लाभ उसे मिला है उसे किसी सामाजिक कार्य करने वाली संस्था को दान में दे दिया जाएगा.

फुल्ला गुड़ियाबार्बी बनाम फुल्ला
मिस्र में फुल्ला नामक गुड़िया बार्बी से भी ज़्यादा लोकप्रिय हो रही है...
'आउट ऑफ़ स्टॉक'
पटना की दुकानों पर बिक रहे 'लालूजी' अब 'आउट ऑफ़ स्टॉक' हो गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुज़ुर्गों के लिए जापानी खिलौने
01 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मिसाल है यह बच्ची
| भारत और पड़ोस
बुश पर बना खिलौना
27 अगस्त, 2003 | कारोबार
1200 रुपए में 'अल सहाफ़'
19 अप्रैल, 2003 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>