|
ओबामा के हमशक्ल की बढ़ती लोकप्रियता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शर्मीले स्वभाव के एक इंडोनेशियाई फ़ोटोग्राफ़र की चर्चा अचानक हर ओर होने लगी है क्योंकि उनका हुलिया अमरीका के नए राष्ट्रपति ओबामा से मेल खाता है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 34 वर्षीय इलहाम अनस यूँ तो पहले से ही चर्चित रहे हैं लेकिन अमरीका के नए राष्ट्रपति के रुप में बराक हुसैन ओबामा के शपथ ग्रहण के बाद उनकी 'ख़्याति' तेज़ी से फैल रही है. टेलीविज़न चैनलों से लेकर उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियाँ उनके पीछे पड़ी हैं. उन्हें इंडोनेशिया के एक लोकप्रिय टेलीविज़न टॉक शॉ में शामिल होने का न्यौता मिला और कंपनियों में अपने उत्पादों के विज्ञापन के लिए उनसे 'कॉंट्रैक्ट' करने की होड़ मच गई है. संयोग ही कहा जाए कि बराक ओबामा का बचपन भी जकार्ता से जुड़ा रहा है और साठ के दशक में वो यहीं के एक स्कूल में पढ़ते थे. तब बराक ओबामा को उनके सहपाठी बैरी कह कर बुलाते थे. इलहाम अनस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "मैं मलेशिया में एयरपोर्ट पर था तब एक व्यक्ति मेरी ओर आया और पूछा कि क्या मैं ओबामा हूँ. मुझे आश्चर्य हुआ जब उसने मेरे साथ तस्वीर खिंचवाई और खाना भी खिलाया." इलहाम की लोकप्रियात तब बढ़ने लगी जब एक पत्रिका में काम करने वाले उनके सहकर्मियों ने सूट और टाई में अमरीकी झंडे के साथ उनकी तस्वीर छापी. उनका कहना है, "इंटरनेट पर मेरी वो तस्वीर तेज़ी से लोगों तक पहुँचने लगी. तब टेलीविज़न चैनलों और विज्ञापन एजेंसियों ने मुझसे संपर्क करना शुरु किया." इलहाम कहते हैं, "मैं ओबामा जैसा दिखता हूँ तो ये ईश्वर की देन है. दरअसल मैं एक शर्मीला व्यक्ति हूँ और अपने को ज़्यादा प्रचार के केंद्र में नहीं पाना चाहता." | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा से जुड़े वीडियो 21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा: उम्मीदों भरा है अख़बारों का स्वर21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना नए दौर की नई शुरुआत21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग्वांतानामो मुक़दमे टालने का अनुरोध21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा की शपथ पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा बने नए अमरीकी राष्ट्रपति20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||