BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2009 को 14:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा बने नए अमरीकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा

बराक ओबामा ने अमरीका के 44वें अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. बराक ओबामा अमरीका के पहले अमरीकी-अफ़्रीकी मूल के राष्ट्रपति बने हैं.

कई पूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों समेत कई जानी-मानी हस्तियाँ पहुँची. माना जा रहा है कि वाशिंगटन में इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने के लिए करीब 20 लाख लोग जमा हुए.

शपथ लेने के बाद अपने भाषण में ओबामा ने कहा, "अमरीका गहरे संकट में है और भविष्य का सामने करने के लिए वो कड़े फ़ैसले लेने में विफल रहा है. अमरीका के सामने कई चुनौतियाँ हैं. इन्हें न ही आसानी से न ही जल्दबाज़ी में निपटाया जा सकता है. लेकिन हमें पता होना चाहिए कि इन चुनौतियाँ का सामना हम ज़रूर करेंगे."

 अमरीका गहरे संकट में है और भविष्य का सामने करने के लिए वो कड़े फ़ैसले लेने में विफल रहा है. अमरीका के सामने कई चुनौतियाँ हैं. इन्हें न ही आसानी से न ही जल्दबाज़ी में निपटाया जा सकता है. लेकिन हमें पता होना चाहिए कि इन चुनौतियाँ का सामना हम ज़रूर करेंगे
बराक ओबामा

सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल इलाक़े में इकट्ठा होना शुरु हो गए थे. इस मौके पर वहाँ कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए. करीब 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी या तो तैनात हैं या उन्हें तैयार रहने को कहा गया था.

कार्यक्रम

संवाददाताओं का कहना है कि अमरीका भर के लोगों में ये एहसास है कि वहाँ इतिहास रचा जा रहा है.

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अमरीका में उत्साह देखते ही बन रहा था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वॉशिंगटन के भूमिगत रेलवे स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से ही भीड़ थी.

वाशिंगटन निवासी रॉनल्ड ब्रिस्बन का कहना था, "मैं कई घंटों से क़तार में खड़ा हूँ, मुझे परवाह नहीं कि कितनी देर खड़ा रहना पड़ता है. मार्टिन लूथर किंग ने कहा था कि 40 साल लग सकते हैं, अब 45 साल हो गए हैं. मैं तो एक घंटा भी और इंतज़ार नहीं कर सकता."

लोगो में उत्साह

ओबामा परिवार के लिए मंगलवार का दिन बेहद जल्दी शुरू हुआ. स्थानीय समयानुसार नौ बजे से पहले ओबामा परिवार बख़्तरबंद गाड़ी में चर्च गया. इसके बाद व्हाइट हाउस में जॉर्ज बुश और डिक चेनी के साथ बराक ओबामा ने कॉफ़ी पी.

स्थानीय समयानुसार साढ़े ग्यारह बजे बराक ओबामा और जो बाइडन आधिकारिक समारोह के लिए पहुँचे जिसमें जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी थीं. सबसे पहले जो बाइडन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई.

स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे वो घड़ी आई जिसका कई महीनों से लोगों को इंतज़ार था- बराक ओबामा ने अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

उन्होंने उसी बाइबल का इस्तेमाल किया जिससे अब्राहम लिंकन ने 1861 में शपथ लेते समय इस्तेमाल किया था.

नेशनल मॉल में मौजूद लाखों लोगों ने बड़ी वीडियो स्क्रीन पर ओबामा को देखा. वॉशिंगटन में हालांकि कड़ाके की सर्दी थी और तापमान शून्य से भी कम लेकिन लोगों के उत्साह पर इसका असर नहीं पड़ा. सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरती गई.

ओबामाओबामा ने कमर कसी
ओबामा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत काम बाकी हैं.
ओबामा की रेल यात्राओबामा की रेल यात्रा
ओबामा ने फ़िलाडेल्फ़िया से वॉशिंगटन तक रेल यात्रा की.
बराक ओबामाऐतिहासिक रेल यात्रा
बराक ओबामा ट्रेन से वॉशिंगटन पहुँचे जिस तरह अब्राहम लिंकन पहुँचे थे.
बराक ओबामा की नई कारओबामा की सवारी
ओबामा की नई कार इतनी आधुनिक कि जेम्म बॉंड की गाड़ी भी फीकी लगे.
बराक ओबामामिनट में बिके टिकट
बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के सभी टिकट एक मिनट में बिके.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका कुछ भी कर सकता है'
18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
मिनट में बिके समारोह के टिकट
10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित
17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
बराक ओबामा पर उम्मीदों का बोझ
12 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>