BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 08:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिनट में बिके समारोह के टिकट
बराक ओबामा
बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह को अमरीकी इतिहास में यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है.
पेश है बराक ओबामा की लोकप्रियता का एक और उदाहरण. ओबामा 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

उनके शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि इस समारोह के लिए टिकट तेज़ी से बिक गए.

शपथ ग्रहण समारोह के टिकट बेचने वाली कंपनी का कहना है कि समारोह के लिए आरक्षित सीटों के टिकट एक मिनट में ही बिक गए.

वॉशिंगटन में शपथ ग्रहण के समय होने वाली परेड को देखने के लिए कुल उपलब्ध 5000 सीटों में 90 प्रतिशत से अधिक सीटें ऑनलाइन बेची गईं.

20 जनवरी को बराक ओबामा राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर लगभग 20 लाख लोगों के नेशनल मॉल में जुटने की संभावना है.

'एक मिनट में'

 कई लोग अपने कंप्यूटर के सामने बैठे थे कि जैसे ही टिकट बिकना शुरू हों, वे क्लिक करें और टिकट ख़रीदें
समारोह समिति के प्रवक्ता

टिकट बेचने वाली कंपनी 'टिकटमास्टर' के प्रवक्ता एल्बर्ट लोपेज़ ने कहा कि टिकटों की बिक्री ग्रीनिच मानक समय के अनुसार शाम छह बजे शुरू हुई और देखते ही देखते सभी टिकट बिक गए.

हर टिकट का मूल्य 25 अमरीकी डॉलर है. लेकिन मुनाफ़ा कमाने के लिए कुछ लोग टिकटों को दोबारा ऑनलाइन बेच रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह समिति की प्रवक्ता लिंडा डगलस ने कहा कि गज़ब की तेज़ी से टिकट बिके.

उन्होंने कहा कि लोग अपने कंप्यूटर के सामने बैठे थे कि जैसे ही टिकट बिकना शुरू हों, वे क्लिक करें और टिकट ख़रीदें.

फ़िल्म का पोस्टरबुश को विदाई भेंट
बॉलीवुड की ओर से जॉर्ज बुश को अनोखी विदाई भेंट है एक व्यंग्य फ़िल्म.
इससे जुड़ी ख़बरें
इतिहास रचते बराक ओबामा
04 जून, 2008 | पहला पन्ना
क्या अमरीका की छवि बदलेगी?
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की सीनेट सीट बेचने का आरोप
16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>