|
मिनट में बिके समारोह के टिकट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेश है बराक ओबामा की लोकप्रियता का एक और उदाहरण. ओबामा 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि इस समारोह के लिए टिकट तेज़ी से बिक गए. शपथ ग्रहण समारोह के टिकट बेचने वाली कंपनी का कहना है कि समारोह के लिए आरक्षित सीटों के टिकट एक मिनट में ही बिक गए. वॉशिंगटन में शपथ ग्रहण के समय होने वाली परेड को देखने के लिए कुल उपलब्ध 5000 सीटों में 90 प्रतिशत से अधिक सीटें ऑनलाइन बेची गईं. 20 जनवरी को बराक ओबामा राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर लगभग 20 लाख लोगों के नेशनल मॉल में जुटने की संभावना है. 'एक मिनट में' टिकट बेचने वाली कंपनी 'टिकटमास्टर' के प्रवक्ता एल्बर्ट लोपेज़ ने कहा कि टिकटों की बिक्री ग्रीनिच मानक समय के अनुसार शाम छह बजे शुरू हुई और देखते ही देखते सभी टिकट बिक गए. हर टिकट का मूल्य 25 अमरीकी डॉलर है. लेकिन मुनाफ़ा कमाने के लिए कुछ लोग टिकटों को दोबारा ऑनलाइन बेच रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह समिति की प्रवक्ता लिंडा डगलस ने कहा कि गज़ब की तेज़ी से टिकट बिके. उन्होंने कहा कि लोग अपने कंप्यूटर के सामने बैठे थे कि जैसे ही टिकट बिकना शुरू हों, वे क्लिक करें और टिकट ख़रीदें. |
इससे जुड़ी ख़बरें इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की जीत ज़ोरदार अभियान का नतीजा05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में अब कई 'ओबामा' पैदा हुए06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से फिर विवाद08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की सीनेट सीट बेचने का आरोप16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना दो साल में बंद होगी ग्वांतानामो जेल18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||