|
ओबामा की सीनेट सीट बेचने का आरोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा की संसदीय सीट को कथित रुप से बेचने के आरोप में गिरफ़्तार इलिनॉइस के गवर्नर के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पहले इस बात की जाँच की जाएगी कि उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने के लिए पर्याप्त आधार हैं या नहीं फिर इस पर मतदान होगा कि महाभियोग प्रस्ताव लाया जाए या नहीं. ब्लेगोजेविच को पिछले सप्ताह बराक़ ओबामा की सीनेट सीट बेचने समेत भ्रष्टाचार के अनेक आरोपों में गिरफ़्तार किया गया था. उन्होंने इस आरोपों से इनकार किया है लेकिन उन पर पद छोड़ने के लिए दबाव बना हुआ है. ओबामा की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हमारी आंतरिक जाँच दर्शाती है कि बराक ओबामा का गवर्नर के दफ़्तर से कोई संपर्क नहीं हुआ और सीनेट सीट के विषय पर उनके स्टाफ़ से भी कोई वार्ता नहीं हुई है." निराश और आहत टीम ने कहा है कि संघीय जाँचकर्ताओं के अनुरोध के बाद इस समीक्षा को देरी से प्रकाशित किया जाएगा. ओबामा ने इससे पहले कहा था कि वे ब्लेगोजेविच के इस कथित कृत्य से निराश और आहत हैं और उन्होंने अपने स्टाफ़ को इस बारे में जाँच करने को कहा है कि गवर्नर ने उनकी टीम के साथ कोई संपर्क स्थापित किया था या नहीं.
ओबामा के प्रवक्ता डैन फ़ेफ़र ने कहा कि उनकी जाँच में राष्ट्रपति चुने गए ओबामा की बात को प्रमाणित कर दिया है कि उनका गवर्नर और उनके स्टाफ़ के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है और उनका स्वयं का स्टाफ़ भी गवर्नर या उनके स्टाफ़ के साथ उनका स्थान लेने वाले व्यक्ति के चुनाव से संबंधित किसी मामले में शामिल नहीं है. आयोग्य घोषित करें इलिनॉइस की अटार्नी जनरल लीसा मेडिगन ने पिछले शुक्रवार को एक मामला दायर करते हुए राज्य की सुप्रीम कोर्ट से गवर्नर रॉड ब्लेगोजेविच को काम के अयोग्य घोषित करने की अपील की है. उन्होंने कहा, एक आपराधिक शिकायत के आधार पर ग़िरफ़्तार किए गए गवर्नर ब्लेगोजेविच के अब अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. पिछले कुछ सालों से ब्लेगोजेविच के ख़िलाफ़ एक मामले की जाँच कर रहे राज्य के जाँचकर्ताओं ने उन पर घूस लेने समेत भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से फिर विवाद08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||