BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 नवंबर, 2008 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किनके समर्थन से जीते ओबामा..
समर्थक
इंटरव्यू देने वाले मतदाताओं के अनुसार अर्थव्यवस्था एक अहम चुनावी मुद्दा रहा.

सीनेटर बराक ओबामा युवाओं, लाखों अफ़्रीकी-अमरीकियों और नए वोटरों के बीच असाधारण समर्थन से अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में सफल हो गए हैं.

सीनेटर जॉन मैक्केन बुज़ुर्गों और इवेन्जेलिक्लस वोटरों के बीच बढ़त बनाने में तो कमायाब रहे लेकिन लोगों के बीच उनकी बढ़त बरक़रार नहीं रह पाई.

पर ऐसी क्या वजहें थीं कि ओबामा जीते और फिर वे कौन लोग हैं, जिन्होंने इस चुनाव को ओबामा के नाम किया. उन्हें जीत के तख़्त पर बैठाया.

निश्चय ही यह अमरीकी राजनीति के लिहाज से विश्लेषण का प्रश्न रहा है. इसी की टोह लेने के मकसद से कुछ सर्वेक्षण भी किए गए जिसमें मतदान करके आ रहे लोगों का एक सर्वेक्षण कुछ अहम पहलुओं की ओर इशारा करता है.

यहाँ हम यह कोशिश करेंगे कि इन लोगों की ओर से कही गई बातों के आधार पर यह आकलन करें कि ओबामा को जिताने वाले कौन लोग थे और उनका क्या मत था.

सर्वेक्षण के लिए इंटरव्यू देने वाले मतदाताओं के अनुसार अर्थव्यवस्था इसबार एक अहम चुनावी मुद्दा रहा.

युवा अमरीकी और अर्थव्यवस्था का सवाल

ओबामा को इस चुनाव में नौजवानों और नए मतदाताओं का अप्रत्यशित समर्थन मिला है.

उनकी जीत में 30 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं की अहम भूमिका रही है. 30 वर्ष से कम उम्र के 66 प्रतिशत मतदाताओं ने डेमोक्रेट को वोट दिया. जो इससे पहले किसी भी चुनाव से कहीं अधिक है. वहीं 33 प्रतिशत ने रिपब्लिकन पार्टी को वोट दिया.

ओबामा को उनका भी अपार वोट मिला जिन्होंने पहली बार वोट डाला है. पहली बार वोट डालने वालों में से 71 प्रतिशत ने ओबामा को अपना वोट दिया. जबकि रिपब्लिकन को 29 प्रतिशत वोट दिया.

वर्ष 2004 के चुनावों में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी को इस मतदाता समुह ने 46 प्रतिशत वोट दिए थे वहीं रिपबिलिकन को 53 प्रतिशत ने वोट दिए थे.

बुज़ुर्गों का सहारा

 महिलाओं के लिए डेमोक्रेट की अपील उनकी सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजी रही है
वर्जीनिया विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर लैरी सबाटो

मैक्केन वृद्ध वोटरों में रिपब्लिकन लाभ को बनाए रखने में कमायाब रहे लेकिन अधेड़ उम्र के मतदाताओं में उनका वोट प्रतिशत घटा. जिन्होंने 2004 के चुनावों में जॉर्ज बुश का समर्थन किया था उनमें इस बार ओबामा सेंध लगाने में सफल रहे.

ओबामा अफ़्रीकी-अमरीकी वोटरों का समर्थन जुटाने में कमायब रहे. हालांकि ऐसे मतदाता पहले ही से डेमोक्रेट के दृढ़ समर्थक रहे हैं.

पर सबसे बड़ा समर्थक ओबामा को अश्वेत लोगों से मिला. यानी अश्वेत लोगों ने ओबामा को इस स्थिति तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई है.

ओबामा को अश्वेतों का 95 प्रतिशत वोट मिला जबकि इसके मुक़ाबले जॉन मैक्केन को अश्वेत मतदाताओं से सिर्फ़ चार प्रतिशत वोट मिले.

ओबामा के लिए हिस्पैनिक मतदाताओं का समर्थन भी फ़ायदमंद साबित हुआ जिन्होंने वर्ष 2004 में बुश को समर्थन दिया था.

इस समूह से डेमोक्रेट को 31 प्रतिशत के मुक़ाबले 66 प्रतिशत वोट मिले जबकि वर्ष 2004 में 60 प्रतिशत वोट रिपब्लिकन को मिले थे और महज 40 प्रतिशत वोट डेमोक्रेट को.

लेकिन मैक्केन को गोरे मतदाताओं के बीच थोड़ी बढ़त हासिल रही. मैक्केन को 43 प्रतिशत के मुक़ाबले 55 प्रतिशत वोट मिले हैं. हालांकि वर्ष 2004 के मुक़ाबले ओबामा रिपब्लिकन की बढ़त को कम करने में कमायाब रहे.

ओबामा महिलाओं में लोकप्रिय

बराक ओबामा महिलाओं में काफ़ी लोकप्रिय साबित हुए. जिन्होंने वर्ष 2004 के चुनावों में रिपब्लिकन के हक़ में वोट दिए थे.

ओबामा को महिलाओं में 55 प्रतिशत वोट मिले, जबकि वर्ष 2004 में डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन कैरी को 51 प्रतिशत ही वोट मिले थे.

पुरुषों में भी ओबामा को अच्छी कमायाबी मिली और वो वर्ष 2004 के मुक़ाबले रिपब्लिकन पार्टी के वोट प्रतिशत को 55 प्रतिशत से घटाकर 45 प्रतिशत करने में कमायाब रहे.

वर्जीनिया विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर लैरी सबाटो का कहना है, "महिलाओं के लिए डेमोक्रेट की अपील उनकी सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजी रही है."

इवेन्जेलिक्लस ईसाइयों का मत मैक्केन लेने में कमायाब रहे. जो पूरे मतदाताओं का एक तिहाई है. इस समुह के 75 प्रतिशत मतदाताओं ने मैक्केन को वोट दिया. और वहाँ ओबामा सेंध लगाने में कमायाब नहीं रहे.

लैरी सबाटो के अनुसार सारा पेलिन को उपराष्ट्रपति पद कि लिए नामांकित करने से भी इस सुमह ने मैक्केन के हक़ में वोट दिया. हालांकि सारा पूरे चुनाव अभियान के लिए संभवतः नाकारात्मक ही रहीं.

साठ प्रतिशत लोगों ने अनुसार अगर आवश्यकता पड़ी तो सारा राष्ट्रपति के लिए योग्य नहीं हैं.

सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी भी तो सारा राष्ट्रपति के लिए योग्य नहीं हैं. जबकि 38 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो योग्य हैं.

चुनाव सर्वेक्षणों के अनुसार अर्थव्यवस्था चुनावों में एक अहम मुद्दा रहा. 62 प्रतिशत ने इसे सबसे महत्वपर्ण मुद्दा कहा. केवल 10 प्रतिशत ने इराक़, नौ प्रतिशत नें स्वास्थ्य और नौ प्रतिशत ने ही आतंकवाद को अहम मुद्दा माना.

लेकिन चुनाव के निर्णयों में शायद सबसे बड़ी बात उत्साह का अंतर था. जो ओबामा और मैक्केन के समर्थकों के बीच दिखा.

ओबामा के 25 प्रतिशत वोटर अपने जीत की उम्मीद से उत्तेजित थे, जबकि मैक्केन के केवल 14 प्रतिशत वोटर ही उत्तेजित थे. इस उत्तेजना ने व्यक्तिगत संपर्क को बढ़ावा दिया.

ओबामा के समर्थक व्यक्तिगत तौर पर मैक्केन के समर्थकों के मुक़ाबले दो बार मिले. चुनाव प्रचार के आख़िरी समय के 80 प्रतिशत व्यक्तिगत संपर्क डेमोक्रेट वोटों में बदले.

एक परफ़ेक्ट अभियान
ओबामा की जीत के पीछे उनका संगठित चुनाव अभियान रहा है.
बराक ओबामादुनिया में छवि बदलेगी
दुनिया भर में जारी जश्न से लगता है कि अमरीका की छवि बदलेगी.
जॉन मैक्केन'हार मेरी, आपकी नहीं..'
रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने हार मानते हुए बराक ओबामा को बधाई दी.
बराक ओबामाकीनिया में जश्न...
पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति को दुनिया भर से बधाई मिली.
अमरीकी चुनावअमरीकी चुनाव नतीजे
विस्तार से जानिए किस प्रांत में किस उम्मीदवार का प्रदर्शन कैसा रहा.
उमर ओसामाओसामा के बेटे को..
..नहीं मिल पाई स्पेन में राजनीतिक शरण. उमर लादेन के 19 बेटों में से एक हैं.
अभियान के देसी अगुआ
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में कई भारतीय अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
क्या अमरीका की छवि बदलेगी?
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण
04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>