|
'अमरीका में बदलाव आ गया है...' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाने वाले बराक ओबामा ने कहा है कि यह अमरीका के लिए बदलाव की घड़ी है और हर स्तर पर अमरीका में इस नतीजे से बदलाव आएगा. चुनाव के रुझान अभी आ ही रहे थे जब रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने अपनी हार स्वीकार कर ली. इसके बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डेमोक्रेट बराक ओबामा ने कहा, 'इस क्षण को आने में बहुत समय लगा है लेकिन आज रात... अमरीका में बदलाव आ गया है. इस नतीजे से अमरीका में हर स्तर पर बदलाव आएगा.' 'शताब्दियों के बाद...' अपने संबोधन में कई बार अमरीकी गृह युद्ध में उदारवादी खेमे के नायक राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन को याद करते हुए उन्होंने कहा, "दो शताब्दियों के बाद ही सही - गवर्नमेंट ऑफ़ द पीपुल, फ़ॉर द पीपुल एंड बाए द पीपुल - यानी लोगों की सरकार, लोगों के लिए सरकार और लोगों के द्वारा सरकार दुनिया से ग़ायब नहीं हुई है." उनका कहना था कि ये चुनावी नतीजा उन सभी लोगों को जवाब देता है जिन्हें अमरीका के परिवर्तन लाने की काबिलियत के बारे में संदेह है. उनका कहना था कि अमरीकी मतदाता ने घोषणा कर दी है कि बदलाव का समय आ गया है. उन्होंने मैक्केन को एक बहादुर नेता बताया और उनसे सहयोग का अनुरोध किया. ओबामा का कहना था, "ये जीत असल में आपकी जीत है. मेरा चुनावी अभियान छोटी सी जगह से, कामकाजी लोगों के दिए थोड़े-थोड़े चंदे से और बदलाव में विश्वास रखने वाले युवाओं की ताकत के बल पर चला है." चुनौतियों का समय भविष्य की चर्चा करते हुए ओबामा का कहना था, "कल हमें अनेक चुनौतियों का सामना करना है. इस शताब्दी के सबसे गहरा आर्थिक संकट का सामना करना है...आप सभी की चिकित्सा, शिक्षा, रोज़ग़ार के अवसरों की चिंता मुझे है...इराक़ के सहरा में सैनिकों और गठबंधनों को बेहतर बनाने की भी चिंता है." ओबामा ने स्पष्ट किया कि आगे रास्ते में कई झटके लग सकते हैं और हो सकते है अनेक लोग उनसे सहमत न हों. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वे हमेशा ईमानदार रहेंगे और जो उनसे सहमत नहीं होंगे, उनकी बात वे पहले सुनेंगे. फिर राष्ट्रपति लिंकन को याद करते हुए उन्होंने कहा - "मैं उन्हीं के शब्द दोहराता हूँ - हमें दुश्मनों की तरह नहीं दोस्तों की तरह आगे बढ़ना है." विदेशी सरकारों और अन्य देशों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा - "नेतृत्व का नया सवेरा हो रहा है...जो दुनिया को ध्वस्त करना चाहते हैं मैं उनसे कहता हूँ कि हम तुम्हे हरा देंगे...जो सुरक्षा चाहते हैं, हम उनकी मदद करेंगे...अमरीका के हथियार उसे महान नहीं बनाते...महान बनाते हैं उसके आदर्श - लोकतंत्र और उम्मीद." |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से जुटे उम्मीदवार03 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में मुख्य पार्टियों का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा चरमपंथी'02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||