BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 नवंबर, 2008 को 07:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
ओबामा
ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति होंगे. मैक्केन ने कहा कि ये अमरीका के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.
अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति चुने जाने वाले बराक ओबामा ने कहा है कि यह अमरीका के लिए बदलाव की घड़ी है और हर स्तर पर अमरीका में इस नतीजे से बदलाव आएगा.

चुनाव के रुझान अभी आ ही रहे थे जब रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने अपनी हार स्वीकार कर ली.

इसके बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डेमोक्रेट बराक ओबामा ने कहा, 'इस क्षण को आने में बहुत समय लगा है लेकिन आज रात... अमरीका में बदलाव आ गया है. इस नतीजे से अमरीका में हर स्तर पर बदलाव आएगा.'

 दो शताब्दियों के बाद ही सही - गवर्नमेंट ऑफ़ द पीपुल, फ़ॉर द पीपुल एंड बाए द पीपुल - यानी लोगों की सरकार, लोगों के लिए सरकार और लोगों के द्वारा सरकार दुनिया से ग़ायब नहीं हुई है
डेमोक्रेट बराक ओबामा

'शताब्दियों के बाद...'

अपने संबोधन में कई बार अमरीकी गृह युद्ध में उदारवादी खेमे के नायक राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन को याद करते हुए उन्होंने कहा, "दो शताब्दियों के बाद ही सही - गवर्नमेंट ऑफ़ द पीपुल, फ़ॉर द पीपुल एंड बाए द पीपुल - यानी लोगों की सरकार, लोगों के लिए सरकार और लोगों के द्वारा सरकार दुनिया से ग़ायब नहीं हुई है."

उनका कहना था कि ये चुनावी नतीजा उन सभी लोगों को जवाब देता है जिन्हें अमरीका के परिवर्तन लाने की काबिलियत के बारे में संदेह है. उनका कहना था कि अमरीकी मतदाता ने घोषणा कर दी है कि बदलाव का समय आ गया है. उन्होंने मैक्केन को एक बहादुर नेता बताया और उनसे सहयोग का अनुरोध किया.

ओबामा का कहना था, "ये जीत असल में आपकी जीत है. मेरा चुनावी अभियान छोटी सी जगह से, कामकाजी लोगों के दिए थोड़े-थोड़े चंदे से और बदलाव में विश्वास रखने वाले युवाओं की ताकत के बल पर चला है."

 नेतृत्व का नया सवेरा हो रहा है...जो दुनिया को ध्वस्त करना चाहते हैं मैं उनसे कहता हूँ कि हम तुम्हे हरा देंगे...जो सुरक्षा चाहते हैं, हम उनकी मदद करेंगे...अमरीका के हथियारों उसे महान नहीं बनाते...महान बनाते हैं उसके आदर्श - लोकतंत्र और उम्मीद...फिर वह लोकतंत्र चाहे मुकम्मल न हो और अमरीकी में बदलने की क्षमता
बराक ओबामा

चुनौतियों का समय

भविष्य की चर्चा करते हुए ओबामा का कहना था, "कल हमें अनेक चुनौतियों का सामना करना है. इस शताब्दी के सबसे गहरा आर्थिक संकट का सामना करना है...आप सभी की चिकित्सा, शिक्षा, रोज़ग़ार के अवसरों की चिंता मुझे है...इराक़ के सहरा में सैनिकों और गठबंधनों को बेहतर बनाने की भी चिंता है."

ओबामा ने स्पष्ट किया कि आगे रास्ते में कई झटके लग सकते हैं और हो सकते है अनेक लोग उनसे सहमत न हों. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वे हमेशा ईमानदार रहेंगे और जो उनसे सहमत नहीं होंगे, उनकी बात वे पहले सुनेंगे. फिर राष्ट्रपति लिंकन को याद करते हुए उन्होंने कहा - "मैं उन्हीं के शब्द दोहराता हूँ - हमें दुश्मनों की तरह नहीं दोस्तों की तरह आगे बढ़ना है."

विदेशी सरकारों और अन्य देशों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा - "नेतृत्व का नया सवेरा हो रहा है...जो दुनिया को ध्वस्त करना चाहते हैं मैं उनसे कहता हूँ कि हम तुम्हे हरा देंगे...जो सुरक्षा चाहते हैं, हम उनकी मदद करेंगे...अमरीका के हथियार उसे महान नहीं बनाते...महान बनाते हैं उसके आदर्श - लोकतंत्र और उम्मीद."

मैक्केन और ओबामा'मैं बुश नहीं हूँ'
अर्थव्यवस्था के चुनावी मुद्दा बनने से जॉन मैक्केन पिछड़ रहे हैं.
माइकल ठाकुरअमरीका में एशियाई..
अमरीकी चुनाव में दक्षिण एशियाइयों का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
सारा पेलिनपेलिन के साथ शरारत
पेलिन को लगा सचमुच फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी हैं लेकिन..
अमरीकी चुनावप्रमुख रणक्षेत्र
हमारे नक्शे के ज़रिए इस दौड़ के बारे में और जानिए और समझिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान
01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>