|
पेलिन के साथ हुई मज़ेदार शरारत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन को एक कैनेडियन हास्य कलाकार ने फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी बनकर फ़ोन किया और वे इस शरारत को पहचान भी नहीं पाईं. कैनेडा के एक रेडियो जौकी मार्क एंतोनियो ऑडेटे ने उन्हें पूरी तरह आश्वस्त कर दिया, कि वे फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी से बात कर रही है. कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि दोनों के बीच हुई होगी कोई कूटनीतिक स्तर की बातचीत, जी नहीं, बातें हुईं, दोनों के मिलते जुलते शौक की, सारकोज़ी की पत्नी कार्ला ब्रूनी की खूबसूरती की और साथ साथ शिकार का मज़ा लेने की. बाद में पेलिन के प्रवक्ता ने कहा कि इस शरारत से पेलिन का भी 'थोड़ा मनोरंजन' हुआ. पहले तो सारा पेलिन ये जान कर अभिभूत हो गईं कि निकोला सारेकोज़ी ख़ुद फ़ोन पर उनसे बात कर रहे हैं. पूरा-पूरा भक्ति भाव उमड़ पडा और सारा पेलिन ने झट से बता डाला कि वे और जॉन मेकेन उन्हें कितना चाहते हैं. बातचीत के आगे बढ़ते ही निकोला सारकोज़ी बने मार्क ने कह दिया कि वे भविष्य मे सारा पेलिन को राष्ट्रपति बने हुए देख रहे हैं, और उसके बाद जिस तरह की उन्मुक्त हंसी में सैरा पेलिन ने अपनी स्वीकारोक्ति दी, वो सुनने के क़ाबिल थी. पुलकित भाव से पेलिन ने जवाब दिया, "हां हां क्यों नहीं, अगले आठ सालों में तो मैं अमरीकी राष्ट्रपति बन ही सकती हूँ." शिकार के मज़े इसके बाद तो बातचीत कुछ और दिलचस्प होने लगी, यानी साथ साथ शिकार पर जाने की योजनाएँ बनने लगीं.
सारकोज़ी बने हुए मार्क ने जब सारा पेलिन को ये बताया कि वे भी शिकार के शौकीन हैं तो झट से जवाब आया, "हमें साथ साथ शिकार पर जाना चाहिए." और जब सारकोज़ी का सुझाव आया कि साथ साथ हेलिकॉप्टर से शिकार पर जाया जाए, और उसके बाद पूरे फ्रांसीसी लहजे में मार्क ने कहा कि जानवरों को मारने में उन्हें कितना मज़ा आता है, जब जानवर की जान जाती है तो क्या अपूर्व सुख का अनुभव होता है, सारा पेलिन का जवाब था, "हां, हां क्यों नहीं, बड़ा मज़ा आएगा. हम साथ मिल कर एक तीर से दो शिकार कर लेगे." मार्क ऑडेटे ने बीबीसी को बताया कि वे ये जानना चाहते थे कि क्या सारा पेलिन का ये आरोप सही है कि मीडिया ने उन्हें सही तरीके से पेश नहीं किया. मार्क ने ये भी कहा कि सारा पेलिन के साथ विदेशनीति पर भी बात करने की हल्की सी कोशिश की गई और जो नतीजा है वो आप के सामने है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पेलिन ने क़ानून का उल्लंघन किया: रिपोर्ट11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना सारा और बाइडन के बीच ज़ोरदार बहस03 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन की बेटी गर्भवती02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||