BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अक्तूबर, 2008 को 02:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेलिन के 'मेकअप' बजट की है ख़ासी चर्चा
सारा पेलिन
सारा पेलिन को ऊँची एड़ी का सैंडल पहनने का ज़बर्दस्त शौक है
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ़ कपड़ों पर डेढ़ लाख डॉलर खर्च कर चुकी हैं.

अलास्का की गवर्नर सारा पेलिन के ग्लैमर की चर्चा अमरीका ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हो रही है.

अलास्का में आम तौर पर महिलाएँ बूट और फ़र के कपड़े पहनती हैं लेकिन पेलिन ने इस धारणा को बदल कर रख दिया है.

वो एड़ी वाले सैंडल और महँगे सिले हुए सूट पहन कर मतदाताओं के बीच वोट माँग रही हैं. ख़ास कर ऊँची एड़ी का सैंडल पहनना पेलिन का शौक रहा है.

हालाँकि अमरीका की ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था को देखते हुए पेलिन के सजने सँवरने पर हो रहे भारी खर्चे की आलोचना भी हो रही है.

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक ही दिन में मिनियोपॉलिस के एक डिपार्टमेंट स्टोर से पेलिन ने 75 हज़ार डॉलर की ख़रीदारी की.

पेलिन के मेकअप और बाल सँवारने पर चार हज़ार एक सौ डॉलर का खर्च हुआ.

कुल मिलाकर रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने उनके कपड़ों, हेयर स्टाइलिंग और मेकअप पर सितंबर में डेढ़ लाख डॉलर खर्च किए.

यह राशि एक औसत अमरीकी परिवार की सालाना आय से दोगुनी से भी ज़्यादा है.

न्यूयॉर्क इमेज कंसल्टेंट्स में सलाहकार अमांडा सैंडर्स कहती हैं, "ये बहुत ज़्यादा है. ख़ास कर तब जब अमरीकी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत है."

कुछ लोगों का तो ये दावा है कि अगस्त के बाद सारा पेलिन ने हर दिन अपने वार्डरोब से नया सूट निकाला है.

पेलिन बनीं 'रनिंग मेट'
सारा पेलिन उप- राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार होंगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
पेलिन का निशाना बने ओबामा
04 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
सारा पेलिन की बेटी गर्भवती
02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>