|
पेलिन के 'मेकअप' बजट की है ख़ासी चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ़ कपड़ों पर डेढ़ लाख डॉलर खर्च कर चुकी हैं. अलास्का की गवर्नर सारा पेलिन के ग्लैमर की चर्चा अमरीका ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हो रही है. अलास्का में आम तौर पर महिलाएँ बूट और फ़र के कपड़े पहनती हैं लेकिन पेलिन ने इस धारणा को बदल कर रख दिया है. वो एड़ी वाले सैंडल और महँगे सिले हुए सूट पहन कर मतदाताओं के बीच वोट माँग रही हैं. ख़ास कर ऊँची एड़ी का सैंडल पहनना पेलिन का शौक रहा है. हालाँकि अमरीका की ख़स्ताहाल अर्थव्यवस्था को देखते हुए पेलिन के सजने सँवरने पर हो रहे भारी खर्चे की आलोचना भी हो रही है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एक ही दिन में मिनियोपॉलिस के एक डिपार्टमेंट स्टोर से पेलिन ने 75 हज़ार डॉलर की ख़रीदारी की. पेलिन के मेकअप और बाल सँवारने पर चार हज़ार एक सौ डॉलर का खर्च हुआ. कुल मिलाकर रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने उनके कपड़ों, हेयर स्टाइलिंग और मेकअप पर सितंबर में डेढ़ लाख डॉलर खर्च किए. यह राशि एक औसत अमरीकी परिवार की सालाना आय से दोगुनी से भी ज़्यादा है. न्यूयॉर्क इमेज कंसल्टेंट्स में सलाहकार अमांडा सैंडर्स कहती हैं, "ये बहुत ज़्यादा है. ख़ास कर तब जब अमरीकी अर्थव्यवस्था की बुरी हालत है." कुछ लोगों का तो ये दावा है कि अगस्त के बाद सारा पेलिन ने हर दिन अपने वार्डरोब से नया सूट निकाला है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पेलिन ने क़ानून का उल्लंघन किया: रिपोर्ट11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना पेलिन का निशाना बने ओबामा 04 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन की बेटी गर्भवती02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||