|
पेलिन का निशाना बने ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में उप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार सारा पेलिन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार बराक ओबामा की कड़ी आलोचना की है. रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में सारा पेलिन ने कहा कि बराक ओबामा बदलाव की बात तो करते हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं दिखता. पार्टी सम्मेलन में जॉन मैकेन के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पर औपचारिक रूप से मुहर लगाई गई. साथ ही सारा पेलिन के उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को भी मंज़ूरी मिल गई. अपने भाषण में सारा पेलिन का निशाना थे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा. सारा पेलिन ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैकेन की सराहना की और कहा कि उनके साथ उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जाना उनके लिए सम्मान की बात है. आरोप अलास्का की गवर्नर सारा पेलिन ने अपने भाषण के दौरान प्रतिनिधियों का परिचय अपने परिवार से भी कराया. उन्होंने अपने बेटे को भी मंच पर बुलाया, जो सैनिक हैं और जल्द ही इराक़ जाने वाले हैं. सारा पेलिन ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया कि वे अपनी बातों पर टिकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ओबामा टैक्स बढ़ा देंगे और अमरीका की शक्ति भी घटा देंगे. खचाखच भरे हॉल में सारा पेलिन ने छोटे शहर की अपनी पृष्ठभूमि का भी जिक्र किया और कहा कि वे 'वॉशिंगटन के कुलीन' वर्ग का हिस्सा नहीं हैं. अपने भाषण में पेलिन ने मीडिया आलोचकों को भी निशाना बनाया, जिन्होंने उनकी योग्यता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि वे उनकी अच्छी राय के लिए वॉशिंगटन नहीं आना चाहती बल्कि वे जनता की सेवा करना चाहती हैं. सराहना उन्होंने ओबामा के 'बदलाव के एजेंडे' की आलोचना की और कहा कि ओबामा सच्ची अमरीकी जनता के लिए काम करने की बजाए आदर्शवाद और बड़ी-बड़ी बातें करने में यक़ीन करते हैं.
पेलिन ने कहा, "राजनीति में कुछ ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बदलाव का इस्तेमाल करते हैं. और इसी राजनीति में जॉन मैकेन जैसे उम्मीदवार भी हैं जो बदलाव को बढ़ावा देने के लिए अपने करियर का इस्तेमाल करते हैं." सम्मेलन के दौरान मिट रोमनी और माइक हकेबी जैसे पूर्व गवर्नरों ने अपने भाषण में जॉन मैकेन की सराहना की और डेमोक्रेटिक पार्टी की आलोचना. एक समय राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जॉन मैकेन के प्रतिद्वंद्वी रहे मिट रोमनी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की जम कर आलोचना की और मैकेन की सराहना. | इससे जुड़ी ख़बरें सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन की बेटी गर्भवती02 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बुश ने की मैक्केन के पक्ष में अपील03 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने बुश से कहा 'आठ साल बहुत हुए'29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के नाम पर लगेगी पार्टी की मुहर25 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने तेल भंडार खोलने को कहा05 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||