|
ओबामा के नाम पर लगेगी पार्टी की मुहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के कोलराडो में डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य जमा हो रहे हैं जहां बराक ओबामा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रुप में मनोनीत किया जाएगा. ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी होंगे जो राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कोलराडो के डेनवर में डेमोक्रेट पार्टी का सम्मेलन चार दिन चलेगा जहां पार्टी के सदस्य ओबामा का पक्ष सुनेंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के कम से कम चार हज़ार प्रतिनिधि, हज़ारों की तादाद में अधिकारी, कार्यकर्ता, प्रदर्शनकारी और पत्रकार डेनवर पहुंच चुके हैं. सम्मेलन के दौरान ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी भाषण देंगी जिसका प्रसारण पूरे अमरीका में होगा. 47 वर्षीय ओबामा गुरुवार की रात अपना भाषण देंगे जिसमें वो क़रीब 80 हज़ार लोगों को संबोधित करेंगे जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी की मुहर लग जाएगी. ओबामा के प्रवक्ता बिल बर्टन का कहना था कि सम्मेलन के दो लक्ष्य हैं. पहला तो लोग ये जाने की उनके नेता बराक ओबामा असल में क्या चीज़ हैं और वो देश को कहां ले जाना चाहते हैं तथा चुनावों के लिए मतदाता अपने उम्मीदवार को जानें. पार्टी अधिकारियों ने उन रिपोर्टों को खारिज़ किया है जिसमें कहा जा रहा था कि हिलेरी क्लिंटन के समर्थक इस बात से नाराज़ हैं कि ओबामा ने हिलेरी की बजाय उपराष्ट्रपति के तौर पर जोसेफ़ बिडेन को क्यों चुना. ओबामा के प्रवक्ता के अनुसार बराक ओबामा हिलेरी और उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से लगातार संपर्क में हैं और ओबामा को पार्टी का पूर्ण समर्थन है. हालांकि संवाददाताओं के अनुसार बुधवार की रात उस समय पार्टी में असंतोष उजागर हो सकता है जब लोग एक एक कर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएंगे. हो सकता है तब लोग एक साथ मिलकर हिलेरी को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की कोशिश करें. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आर्थिक मंदी एक बड़ा मुद्दा09 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के कार्टून पर आपत्ति14 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पहुँचे अफ़ग़ानिस्तान20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को भेजेंगे हनुमान प्रतिमा23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||