|
ओबामा के कार्टून पर आपत्ति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के दो प्रमुख उम्मीदवारों के समर्थकों ने बराक ओबामा और उनकी पत्नी के एक कार्टून पर आपत्ति जताई है. जानी मानी पत्रिका न्यू यार्कर के मुखपृष्ठ पर छपे इस कार्टून में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा को मुस्लिम वेशभूषा में और उनकी पत्नी को आतंकवादी वेशभूषा में दिखाया गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्कैन के समर्थकों ने इस कार्टून को आपत्तिजनक करार दिया. पत्रिका के संपादक डेविड रेमनिक का कहना है कि यह कार्टून ओबामा की आलोचना करने वाले कट्टरपंथियों पर किया गया कटाक्ष है. पत्रिका में छपे एक लेख में ओबामा के आलोचकों की आलोचना की गई है और कहा गया है कि इन आलोचकों ने भय का माहौल बनाया और ओबामा को एक कट्टरपंथी मुस्लिम के रुप में चित्रित किया जो ग़लत है. हालांकि दोनों ही उम्मीदवारों यानी डेमोक्रेटिक पार्टी के ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्कैन के उम्मीदवारों ने इस कार्टून की कड़ी आलोचना की है. इस कार्टून में ओबामा और उनकी पत्नी को व्हाइट हाउस में दिखाया गया है जिसमें एक कोने में अमरीकी झंडा जल रहा है और दीवार पर एक तस्वीर दिखाई गई है जो संभवत ओसामा बिन लादेन की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना हर तरह से ऐतिहासिक दिन था वह05 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की06 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आर्थिक मंदी एक बड़ा मुद्दा09 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||