|
ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन की तारीफ़ की है और उन्हें 'दिलेर' बताया है. उनका कहना था कि हिलेरी क्लिंटन ने हर जगह महिलाओं और युवतियों में गहरी पैठ बनाई. ओबामा ने कहा है कि वो हिलेरी क्लिंटन का समर्थन पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव अभियान में हिलेरी क्लिंटन की भूमिका अहम बनी रहेगी. इसके पहले हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बराक ओबामा को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा है कि वो राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बराक ओबामा का पूरी तरह समर्थन करती हैं. ग़ौरतलब है कि बराक ओबामा ने गत मंगलवार को हुए अंतिम प्राइमरी के बाद प्रभावशाली बढ़त हासिल कर ली थी जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी लगभग पक्की समझी जा रही है. बराक को जिताने की अपील हिलेरी क्लिंटन वाशिंगटन में अपने समर्थकों की भारी भीड़ के समक्ष कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक परिवार की तरह है और उन बंधनों को फिर से बहाल किया जाना चाहिए जो पार्टी को एकजुट रखते हैं.
उन्होंने उन लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी के लिए वोट दिया और कहा, "मैं अब अपने समर्थकों का आह्वान करती हूँ कि अपनी ऊर्जा और समर्थन बराक ओबामा की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगाएँ." हिलेरी क्लिंटन ने कहा, " मैं राष्ट्रपति पद के लिए जीत हासिल करना चाहती थी... और हमें अब बराक ओबामा की जीत पक्की करके दिखाना होगा ताकि हम ओबामा को जनवरी में ओवल दफ़्तर में दाख़िल होते हुए देख सकें." अब जब हिलेरी क्लिंटन ने औपचारिक रूप से अपना नाम वापिस ले लिया है तो राष्ट्रपति पद के चुनाव में बराक ओबामा का मुक़ाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर, 2008 में होने हैं और नया राष्ट्रपति जनवरी, 2009 में पद की शपथ लेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी से मुलाक़ात की06 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी मैदान से हटने की तैयारी में05 जून, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को चाहिए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार04 जून, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की सुरक्षा अनिवार्य हैःओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील02 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं'03 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||