BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन ने प्रतिनिधियों से समर्थन की अपील की है
अमरीकी डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों से उन्हें चुनने की अपील की है.

हालांकि वो डेलिगेट्स यानि प्रतिनिधियों के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा से पीछे चल रही हैं.

रविवार को प्यूर्टो रीको में जीत के बाद हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि बराक ओबामा से ज्यादा लोकप्रियता उन्हें हासिल हैं और वो रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन को हराने में अधिक सक्षम हैं.

ग़ौरतलब है कि लगभग दो सौ प्रतिनिधियों ने अभी तक तय नहीं किया है कि वे किसका समर्थन करेंगे.

दूसरी ओर बराक ओबामा को उम्मीदवार बनने में केवल 50 प्रतिनिधियों के समर्थन की आवश्यकता है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मोंटाना और साउथ डिकोटा में मतदान होना है.

कड़ा संघर्ष

प्रेक्षकों का मानना है कि हिलेरी क्लिंटन अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने की लड़ाई लड़ रही हैं.

ओबामा
बराक ओबामा का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है

हाल में हिलेरी को झटका लगा है. पार्टी की अनुशासन समिति ने फ़ैसला किया है कि दो प्रांतों के आधे वोट ही गिने जाएँगे.

डेमोक्रेटिक पार्टी की अनुशासन समिति ने फ़ैसला लिया है कि मिशिगन और फ़्लोरिडा प्रांतों के आधे मतों की ही गिनती की जाएगी. इस फ़ैसले से हिलेरी ओबामा से और ज़्यादा पिछड़ती नज़र आ रही हैं.

मिशिगन और फ़्लोरिडा में चुनाव इस साल की शुरूआत में ही हो गए थे पर दोनों राज्यों के नतीजे पार्टी के नियमों के उल्लंघन के कारण अन्य राज्यों के नतीजों में शामिल नहीं किए गए थे.

हिलेरी चाहती हैं कि इन दो प्रांतों के वोट गिने जाएँ ताकि उनके कुल वोट बराक ओबामा के आसपास तक पहुँच सकें.

हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामाहिलेरी की तल्ख़ बातें...
चुनाव प्रचार के तौर-तरीक़ों को लेकर हिलेरी ने ओबामा को कोसा.
ओबामागांधीजी से प्रभावित
गांधीजी से प्रभावित और प्रेरणा लेने वालों में बराक ओबामा का नाम भी शुमार.
बराक ओबामाओबामा और धर्मगुरू
ओबामा ने अपने धर्मगुरू की टिप्पणी को कड़े शब्दों में ख़ारिज किया...
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने
21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी क्लिंटन अहम चुनाव जीतीं
23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>