BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 फ़रवरी, 2008 को 08:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा के तौर-तरीक़ों पर बरसीं हिलेरी
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा
ओहायो और टेक्सास का प्राइमरी जीतना हिलेरी के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हो गया है
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा के तौर-तरीक़ों पर तीखे हमले किए हैं.

हिलेरी ने अपनी स्वास्थ्य नीतियों को लेकर इलिओनिस के सीनेटर ओबामा पर भ्रामक पर्चा बाँटने का आरोप लगाया है.

ओहायो की एक रैली में हिलेरी ने कहा, "बराक ओबामा, ख़ुद पर शर्म करो". बहुत हो गया..पहली बड़ी रैलियाँ और भाषण और फिर ऐसे तौर तरीके.

यहाँ चार मार्च को प्राइमरी के लिए चुनाव होने हैं.

लेकिन ओबामा अपने पर्चे में कही गई बातों पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि वे हिलेरी क्लिंटन के सुर में आए बदलाव को समझ नहीं पा रहे हैं.

ओहायो और टेक्सस में चार मार्च को होने वाले प्राइमरी चुनाव हिलेरी के अभियान में करो या मरो जैसा महत्व रखते हैं.

श्रमिकों के वोट निर्णायक

 बराक ओबामा, ख़ुद पर शर्म करो. बहुत हो गया..पहली बड़ी रैलियाँ और भाषण और फिर ऐसे तौर तरीके
हिलेरी क्लिंटन

ओबामा ने प्राइमरी और कॉकस के चुनावों में लगातार ग्यारह जीत दर्ज की है. वे इस समय न्यूयॉर्क की सीनेटर हिलेरी से मामूली रूप से आगे चल रहे हैं.

समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि ओबामा को अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन के दौरान अपनी उम्मीदवारी के अनुमोदन के लिए 2,025 प्रतिनिधियों (डेलीगेट) के समर्थन की ज़रूरत होगी.

वे अब तक कम से कम 1,353 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर चुके हैं. हिलेरी के पास 1,264 प्रतिनिधि हैं. टेक्सस और ओहायो से कुल 334 प्रतिनिधि चुने जाएँगे.

संवाददाताओं का कहना है कि दोनों प्रांत में श्रमिकों के वोट निर्णायक होंगे. इसको देखते हुए हिलेरी ने कम आय वाले श्रमिकों को केंद्र में रखकर अपना प्रचार शुरू भी कर दिया है.

लेकिन अमरीका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति बनने के ओबामा के अभियान को हाल में टीमस्टर्स और सर्विस इम्प्लॉय इंटरनेशनल यूनियन जैसे मज़बूत यूनियनों का समर्थन मिल गया है.

मैक्केन और मज़बूत

जार्ज बुश और मैक्केन
रिपल्बिकन पार्टी में मैक्केन ख़ासी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं

इस बीच प्रशांत द्वीप में उत्तरी मारियाना से रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन को नौ प्रतिनिधियों का समर्थन मिलने से उनकी स्थिति और मज़बूत हो गई है.

प्रशांत महासागर में बसे तीन अमरीकी द्वीप पार्टी सम्मेलन के लिए नौ-नौ प्रतिनिध चुनते हैं. रिपब्लिकन पार्टी का सम्मलेन सितंबर में होना है.

प्रतिनिधियों ने वियतनाम में क़ैद रहे मैक्केन की यह कहकर तारीफ़ की है कि उनको इन द्वीपों की समझ है.

अमरीकी समोआ में पार्टी के प्रतिनिधियों का चुनाव शनिवार को चल रहा था. गुआम में 8 मार्च को चुनाव होने हैं.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार उत्तरी मारियाना की जीत के बाद एरिज़ोना के सीनेटर मैक्केन के पास 967 प्रतिनिधियों हैं.

अपनी उम्मीदवारी पक्की करने के लिए उन्हें 1,191 प्रतिनिधियों के समर्थन की ज़रूरत है.

मैक्केन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरकांसस के पूर्व सीनेटर माइक हकबी के पास 254 प्रतिनिधि हैं और उनकी दावेदारी काफ़ी कमज़ोर हो चुकी है.

अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
हिलेरी क्लिंटन रिकॉर्ड चुनावी चंदा
राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रिकॉर्ड चंदा जुटाया.
अभियान की कमान
हिलरी क्लिंटन के चुनाव अभियान की अगुआई करेंगी नीरा टंडन.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा विस्कोंसिन में भी जीते
20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हवाई में भी बराक ओबामा जीते
20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की बढ़त का सिलसिला जारी
11 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय
07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>