|
हवाई में भी बराक ओबामा जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बराक ओबामा ने विस्कॉन्सिन के बाद हवाई में भी जीत दर्ज की है. हवाई से 20 प्रतिनिधि आते हैं. विस्कॉन्सिन और हवाई में जीत के साथ ही अब बराक ओबामा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर लगातार 10वीं जीत हासिल की है. इससे पहले ओबामा लुइज़ियाना, नेब्रास्का और वाशिंगटन और मेन में भी जीत हासिल की थी. लेकिन हिलेरी पर उनकी बढ़त का अंतर बहुत कम है- उनके पास सौ भी कम डेलिगेट्स की बढ़त है. ओहायो में मुक़ाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 2025 प्रतिनिधियों की ज़रूरत होगी. अब अगला मुकाबला ओहायो और टेक्सस में चार मार्च को होना है. ओहायो में एक रैली को संबोधित करते हुए बराक ओबामा ने कहा," हमें लोग जिस बदलाव की तलाश में हैं वो अभी दूर है. हम टेक्सस में सबका समर्थन चाहिए ताकि वहाँ तक पहुँच सकें." बीबीसी के नॉर्थ अमरीका संपादक का कहना है कि अगर हिलेरी क्लिंटन को रेस में बने रहना है कि तो अब उनके लिए जीतना बेहद ज़रूरी है. जबकि ओहायो में ही एक रैली में हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ये पूरा अभियान एक ऐसे राष्ट्रपति को चुनने का है जो सिर्फ़ शब्दों पर निर्भर न करे बल्कि मेहनत भी करे. विस्कॉन्सिन में बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिटंन के समर्थक माने जाने वाले आधार वर्ग में अपनी पहुँच बनाई है जिसमें महिलाएँ और ब्लू-कॉलर कर्मचारी शामिल हैं. रिपब्लिकन पार्टी उधर रिपब्लिकन पार्टी की दौड़ में जॉन मैक्कन ने विस्कॉन्सिन और वाशिंग्टन दोनों में माइक हकबी को पछाड़ दिया. इस जॉन मैक्कन डेलिगेट्स की उस संख्या के करीब पहुँच रहे हैं जिस पर उन्हें अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन मिल जाएगा. जॉन मैक्कन ने अपनी जीत के बाद दिए भाषण में बराक ओबामा को निशाना बनाया और कहा कि अमरीकी ये सुनिश्चित करें कि वे 'बदलाव के थोथले वादों' से प्रभावित नहीं होंगे. सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी मैक्केन की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दे दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा की एक और जीत13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी को पीछे छोड़ा10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना काँटे की है टक्कर का एशियाई पहलू06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना सुपर ट्यूसडेः 24 राज्यों में मतदान जारी06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||