|
सुपर ट्यूसडेः 24 राज्यों में मतदान जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनज़र मंगलवार को चौबीस राज्यों में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार चुनने के लिए मतदान हो रहा है. अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों का यह प्राथमिक चरण है. अभी तक मिले ताज़ा रुझानों से ऐसा लग रहा है कि रिपब्लिकन सांसद जॉन मैक्केन अपने प्रतिद्वंद्वी मिट से आगे निकल जाएंगे. पर डेमोक्रेट्स के बारे में कुछ भी स्पष्ट कहा नहीं जा सकता है. दोनों ही प्रत्याशियों, ओबामा और हिलेरी के बीच कांटे की टक्कर है. बीबीसी के उत्तरी अमरीका संवाददाता कहते हैं, दोनों के बीच इतनी कांटे की टक्कर है कि जो भी हारेगा, उसका राजनीतिक वजूद खत्म हो जाएगा. अभी तक की चुनावी गतिविधियों के लिहाज से देखें तो मंगलवार को हो रहा यह मतदान इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यही वजह है कि आम साप्ताहिक दिनों का यह मंगलवार अमरीका में 'सुपर ट्यूसडे' बन गया है. चुनाव डमोक्रेट्स की ओर से हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन अपनी पार्टी के सबसे ज़्यादा प्रभावशाली और मज़बूत प्रत्याशी लग रहे हैं. दरअसल, दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से जो प्रस्याशी मंगलवार के मतदान के बाद जीतकर सामने आएंगे, वही अमरीका के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. सबसे ज़्यादा जिज्ञासा डेमोक्रेट्स के खेमे को लेकर है. इस पार्टी के दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में से एक एश्वेत हैं तो दूसरी महिला. इन दोनों में से कोई भी अगर राष्ट्रपति बनता है तो अमरीकी लोकतंत्र के इतिहास में यह एक नया अध्याय होगा. अमरीका में न तो कोई अश्वेत व्यक्ति और न ही कोई महिला अभी तक राष्ट्रपति के पद की ज़िम्मेदारी संभाल सकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव: सुपर ट्यूसडे05 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी आमने-सामने01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे31 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना रिपब्लिकन पार्टी की दौड़ में मैक्केन आगे30 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव: सवाल जवाब09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||