|
रिपब्लिकन पार्टी की दौड़ में मैक्केन आगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में इस साल रिपब्लिकन पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में पहली बार जॉन मैक्केन इस दौड़ में स्पष्ट रूप से आगे नज़र आ रहे हैं. ऐसा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के लिए फ़्लोरिडा में हुए प्राइमरी चुनाव में जॉन मैक्केन की जीत के बाद लग रहा है. सीनेटर मैक्केन ने मिट रोमनी को बहुत कम अंतर के साथ हरा दिया है जबकि न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर रूडी गुलियानी जिन्होंने अपना पूरा ध्यान फ़्लोरिडा चुनाव अभियान पर लगा दिया था, तीसरे स्थान पर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि रूडी गुलियानी अब अपनी उम्मीदवारी से पीछे हट जाएंगे और जॉन मैक्केन को समर्थन देंगे. फ़्लोरिडा में ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के प्राइमरी चुनाव में हिलेरी क्लिंटन ने बराक ओबामा को हरा दिया है. लेकिन इसे इतना महत्वपूर्ण नहीं माना जा रहा है क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी सम्मेलन में फ़्लोरिडा राष्ट्रीय सम्मेलन में कोई उम्मीदवार नहीं भेज सकता है. जीत का अर्थ
रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव में कुल पड़े 90 फ़ीसद वोट में से मैक्केन को 36 फ़ीसद वोट मिले जबकि रूमनी को 31 फ़ीसद वोट मिले. मैक्केन की इस जीत का अर्थ यह होगा कि इस प्रारंभिक चुनाव में पार्टी के 57 सदस्य उनका समर्थन करेंगे. यह सदस्य इस साल के अंत में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जब राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार को चुना जाएगा. मैक्केन की इस जीत ने उन्हें मंगलवार के चुनाव के लिए और आत्मबल दे दिया है क्योंकि मंगलवार को 20 से ज़्यादा राज्यों ने प्राइमरी चुनाव में उम्मीदवार तय करना है. | इससे जुड़ी ख़बरें साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी, मैक्केन जीते, ओबामा पिछड़े09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद की होड़ हैम्पशर पहुँची08 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना उम्मीदवारों की नज़र अगले प्रांत पर04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||